तेलंगाना के मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ठगी करने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

फर्जी ईमेल आईडी बनाई और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रयास में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में खुद को पेश करते हुए विभिन्न व्यापारियों को धोखाधड़ी वाले ईमेल भेजे।

आंध्र प्रदेश के एक पूर्व रणजी क्रिकेटर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री का निजी सचिव और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैदराबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने आरोपी बी नागराजू (32) को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी ईमेल आईडी बनाई और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रयास में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में खुद को पेश करते हुए विभिन्न व्यापारियों को धोखाधड़ी वाले ईमेल भेजे।

इसमें कहा गया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के ओएसडी की शिकायत के आधार पर आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़