ICC Rankings में स्मृति मंधाना टॉप पर कायम, दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान

Smriti Mandhana and Deepti
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 7 2025 5:00PM

भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं। हालांकि, इस करिश्माई बल्लेबाज की बढ़त कम हो गई है। स्मृति मंधाना 791 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट से अब सिर्फ 60 अंक आगे हैं।

आईसीसी ने अपनी ताजा  रैंकिंग जारी की है। जहां, भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं। हालांकि, इस करिश्माई बल्लेबाज की बढ़त कम हो गई है। स्मृति मंधाना 791 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट से अब सिर्फ 60 अंक आगे हैं। वैसे ये तब है जब भारत और श्रीलंका में चल रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में दो मैच में सिर्फ 31 रन ही बना पाईं हैं। 

स्मृति मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाए हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने लगातर शतक लगाए थे। खास ये है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने विकेट लेने वाली भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को वनडे गेंदबाजी रैंकिंग नुकसान हुआ है। 

दीप्ति शर्मा महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-5 से बाहर हो गईं हैं। अब वह एक स्थान के नुकसान के बाद छठे नंबर पर खिसक गई हैं। उनके 640 रेटिंग अंक हैं। दीप्ति शर्मा शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 792 रेटिंग अंकों के साथ नवीनतम गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर हैं।  

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 713 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप शतकों के बाद काफी सुधार किया है। ताजमिन और गार्डनर क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर पहुंचकर स्मृति मंधाना से अंतर कम कर लिया है। ताजमिन दो स्थान ऊपर पहुंचीं, जबकि गार्डनर सात स्थान ऊपर चढ़कर अपने करियर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़