WPL 2024 RCB vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की पहले बल्लेबाजी

वहीं अब शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। जहां यूपी की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। पहला मैच पिछले सीजन के फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसे मुंबई ने रोमांचक तरीके से जीत लिया। वहीं अब शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। जहां यूपी की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
वहीं टॉस गंवाकर आरसीबी कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि, हमें ये पहले से ही पता था। बहुत शोर और समर्थन होने वाला है। आरसीबी का फैंस बेस ऐसा ही है। मुझे लगता है कि ये पिछली रात जैसा ही विकेट है। अगर हम अपनी ताकत से खेले तो 175 रन अच्छा स्कोर होगा।
जबकि यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि, हमारे पास एक अच्छा मौका है। ऐसे में मैदान पर खेलना अद्भुत है। हमें गेंद से काम करना होगा। पूनम एक बड़ी भूमिका निभाने जा रही हैं। चमारी अथापथु हमारी विदेशी भर्ती भी हमारे लिए एक अहम भूमिका निभाएंगे।
आरसीबी प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, शोभना आशा, रेणुका ठाकुर।🚨 Toss Update 🚨@UPWarriorz have elected to bowl against @RCBTweets
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2024
Match Centre 💻📱 https://t.co/kIBDr0FhM4#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/g8OwihtoqD
यूपी वॉरियर्स प्लेइंग इलेवन- एलिसा हीली (विकेटकीपर/ कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, श्र्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, साइमा ठाकोर।
अन्य न्यूज़