WTC Final: दूसरे दिन भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को 469 रन पर रोका, मोहम्मद सिराज के 4 विकेट

Mohammad Siraj
ANI
अंकित सिंह । Jun 8 2023 6:33PM

दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने अपना शतक जड़ा। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट किया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर बनाया हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी हुई। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड में जबरदस्त साझेदारी कर भारत के सामने एक मजबूत चुनौती रखी है। हालांकि, दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा। दूसरे दिन भारतीय टीम सात विकेट विकेट हासिल करने में कामयाब रही। दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने अपना शतक जड़ा। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट किया। 

इसे भी पढ़ें: World Cup 2023 Schedule: क्यो नहीं जारी हो पा रहा वर्ल्ड कप का शेड्यूल, सामने आई बड़ी वजह

स्टीव स्मिथ ने 121 रन की जबरदस्त पारी खेली तो वहीं ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने भी ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली। वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहम्मद शमी ने दो सफलताएं हासिल की है जबकि मोहम्मद सिराज को 4 विकेट मिले हैं। शार्दुल ठाकुर को दो वहीं रविंद्र जडेजा को एक सफलता हाथ लगी है। भारत ने पहले दिन बाउंसर का शुरुआत में अधिक इस्तेमाल नहीं किया था लेकिन सिराज और शमी ने दूसरे दिन पहले सत्र में शॉर्ट पिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया। स्मिथ हालांकि उछाल लेती गेंदों के खिलाफ आसानी से खेले लेकिन हेड असहज दिखे। दिन के छठे ओवर में सिराज की शॉर्ट गेंद को लेड साइड की ओर खेलने की कोशिश में हेड विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया। 

इसे भी पढ़ें: Travis Head के शानदार शतक से भारत पहले दिन लड़खड़ाया, आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 327 रन

कैमरन ग्रीन भी अधिक देर नहीं टिक सके और शमी की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में दूसरी स्लिप में शुभमन गिल के हाथों लपके गए। स्मिथ भी इसके बाद शारदुल ठाकुर की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए। यह शारदुल की दिन की पहली गेंद थी। स्मिथ ने 19 चौके मारे। स्थानापन्न खिलाड़ी अक्षर पटेल ने मिड ऑफ से भागते हुए स्टंप पर स्टीक निशाना लगाकर मिशेल स्टार्क को रन आउट करके भारत को दिन की चौथी सफलता दिखाई। तेज धूप के बीच पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई है लेकिन तेज गेंदबाजों को अब भी पर्याप्त मदद भी मिल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़