वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय महिला टीम को युवराज सिंह की सलाह, जानें क्या कहा?

युवराज सिंह ने आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ी सलाह दी है। 50 डेज टू गो इवेंट के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में वर्ल्ड कप खेलने के अपने फायदे हैं, जिसका लाभ भारतीय टीम को उठान चाहिए।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ी सलाह दी है। 50 डेज टू गो इवेंट के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में वर्ल्ड कप खेलने के अपने फायदे हैं, जिसका लाभ भारतीय टीम को उठान चाहिए। वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है।
युवराज सिंह ने कहा कि अभी तक सभी ने लड़कों का समर्थन किया है, लेकिन अब लड़कियों का समर्थन वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना है।
घरेलू मैदान पर विश्व कप खेलने के अपने विशेष अनुभव के बारे में बताते हुए युवराज सिंह ने कहा कि ये मौका अहम तो है लेकिन सफलता की कुंजी टीम के अपनी प्रक्रियाओं पर अडिग रहने में निहित है। मुंबई में आयोजित आईसीसी के 50 डेज टू गो इवेंट में युवराज ने कहा कि, मुझे लगता है कि 50 ओवरों का विश्व कप ही वर्ल्ड कप है। ये भारत में हो रहा है और मुझे लगता है कि सभी को इसके लिए उत्साहित होना चाहिए। मेरा मानना है कि ये पल आपके जीवन में बार-बार नहीं आते।
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि ये इतिहास रचने का एक शानदार मौका है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि शुरुआत से ही आपको लगे कि आप जीत रहे हैं। आपको इसके पूरे रहस्य का अनुभव करना होगा। आपको ये महसूस करना होगा कि आप पूरी प्रक्रिया में लगे हैं और परिणाम जरूर आएंगे। मुझे लगता है कुछ फाइनल हार गई है। हम भी उस दौर से गुजर चुके हैं और ये बहुत जरूरी है कि आप इस पल का आनंद लें। आगे के बारे में सोचने के बजाय इस पल में जीएं। हम लडकों का समर्थन कर रहे थे। अब लड़कियों का समर्थन करने का समय आ गया है।
अन्य न्यूज़












