Uttar Pradesh : पहचान छिपाकर व्यक्ति ने महिला से की शादी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

 Uttar Pradesh
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
Prabhasakshi News Desk । Mar 8 2025 3:08PM

बलिया में एक महिला ने एक व्यक्ति पर धार्मिक पहचान छिपा कर विवाह करने का आरोप लगाया है जिसके बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मालीपुर गांव के गुफरान अहमद, अशरफ और याकूब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि उसने महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया

बलिया (उत्तर प्रदेश) । बलिया में एक महिला ने एक व्यक्ति पर धार्मिक पहचान छिपा कर विवाह करने का आरोप लगाया है जिसके बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मालीपुर गांव के गुफरान अहमद, अशरफ और याकूब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिल्थरा रोड कस्बे के पास एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने शुक्रवार रात उभांव थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसकी दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जय प्रकाश नाम के एक शख्स से हुई थी और फिर जय के जरिए उसकी मुलाकात अशरफ और याकूब से हुई।

शिकायत में कहा गया है कि जय प्रकाश ने दो मार्च को देवरिया जिले के सलेमपुर कस्बे के एक मंदिर में उससे शादी कर ली। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार शादी के बाद, उस व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह जय प्रकाश नहीं बल्कि गुफरान अहमद है। पुलिस ने बताया कि उसने महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया ताकि वह निकाह कर सके और धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो वह उनके निजी वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

उभांव के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार के लिए सजा), 61 (2) (आपराधिक साजिश में शामिल होना), 304 (2) (छीनना), 318 (4) (धोखाधड़ी) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुफरान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़