NIA ने Praveen Nettaru हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

Praveen Nettaru
प्रतिरूप फोटो
ANI

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, मुस्तफा और इलियास को एनआईए ने प्रवीण नेट्टारु हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं सिराज को उन्हें शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 26 जुलाई, 2022 को सुलिया तालुक के बेलारे गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कैडरों द्वारा नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी।

मंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या में वांछित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कोडागु जिले के सोमवारपेट के मोहम्मद मुस्तफा (जिसे मुस्तफा पाइचर के नाम से भी जाना जाता है), सिराज और इलियास के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि मुस्तफा और इलियास दोनों को हसन जिले के सकलेशपुर के सिराज ने आश्रय दिया था। 

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, मुस्तफा और इलियास को एनआईए ने प्रवीण नेट्टारु हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं सिराज को उन्हें शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 26 जुलाई, 2022 को सुलिया तालुक के बेलारे गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कैडरों द्वारा नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी। पीएफआई अब प्रतिबंधित है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, मुस्तफा सुलिया के शांति नगर का रहने वाला है और वह केरल का एक प्रमुख पीएफआई नेता रहा है। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, वह कर्नाटक में, खासकर दक्षिण कन्नड़ में पीएफआई को बढ़ावा देने में शामिल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़