Bihar में महिला और बेटी का गला रेतकर उतारा गया मौत के घाट, पुलिस को 'धारदार हथियार' से हत्या का संदेह

sharp weapon
pixabay
रेनू तिवारी । Nov 18 2023 5:53PM

पुलिस ने शनिवार (18 नवंबर) को कहा कि बिहार के बक्सर जिले में एक महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि दोनों पीड़ितों के शव बल्लापुर गांव में उनके आवास पर पाए गए।

अपराध समाचार: पुलिस ने शनिवार (18 नवंबर) को कहा कि बिहार के बक्सर जिले में एक महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि दोनों पीड़ितों के शव बल्लापुर गांव में उनके आवास पर पाए गए, उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी "किसी धारदार हथियार से हत्या" की गई है। मृतकों की पहचान अनिता देवी (29) और उनकी बेटी सोनी कुमारी के रूप में की गई।

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा

एसपी ने कहा, "जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से कुछ वस्तुएं बरामद की हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सटीक कारण ज्ञात नहीं है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।" 

 

पति की गैरमौजूदगी में हुई घटना

पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब अनिता के पति बब्लू यादव घर पर मौजूद नहीं थे क्योंकि वह भोजपुर के आरा गये हुए थे। अनीता देवी के ससुर, लाला यादव ने पुलिस को बताया कि उनके अन्य बेटों ने उन्हें उनके कमरे के अंदर मृत पाया.. और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। कुमार ने कहा, ''हमने यादव का बयान दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident | झारखंड के गिरिडीह में कार के पेड़ से टकराने से 5 की मौत, कई लोग गंभीर रुप से घायल

बिहार में ऐसी ही एक और घटना

इस साल की शुरुआत में अगस्त में, कटिहार जिले में एक 35 वर्षीय महिला और उसके 6 और 10 साल के दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अपराध में संदिग्ध भूमिका के लिए मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बेलौन गांव स्थित उनके आवास पर रात में हुई। मृतकों की पहचान फिरोज आलम की पत्नी सादाब जरीन खातून (35) और उनके दो बच्चे फैजान फिरोज (6) और पाया फिरोज (10) के रूप में की गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़