चूहों से निपटने के लिए कई कदम उठा रही हैं एयरलाइनें

सरकार ने बताया कि एयरलाइंस ने खड़े विमानों में प्रवेश करने वाले चूहों के आतंक से निपटने के लिए कई उपाय अपनाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक विमान की वायरिंग काफी सुरक्षित होती है।

सरकार ने बताया कि एयरलाइंस ने खड़े विमानों में प्रवेश करने वाले चूहों के आतंक से निपटने के लिए कई उपाय अपनाए हैं लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक विमान की वायरिंग काफी सुरक्षित होती है और चूहों के लिए इन तारों को काटना मुश्किल है। नागर विमानन मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एयरलाइनों ने निजी तौर पर इस मुद्दे से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं और एयरपोर्ट आपरेटर भी चूहों या किसी वन्य प्राणी को विमान में घुसने से रोकने के लिए कदम उठाते हैं।

शर्मा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले एक ऐसी ही घटना में एयर इंडिया की मेलबर्न से दिल्ली की उड़ान में चालक दल के सदस्यों ने विमान में चूहे को देखा था। ड्रीमलाइनर बी 787.800 विमान में चूहे की मौजूदगी के चलते हवाई यातायात नियंत्रण विभाग को विमान को सिंगापुर की ओर मोड़ना पड़ा था। अन्नाद्रमुक सांसद जी हरि के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया, ''चूंकि विमान की वायरिंग सुरक्षित तरीके से लिपटी होती है इसलिए चूहे के लिए उसमें दांत मारना मुश्किल होता है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़