वर्ल्ड कप का असल बाप कौन? भारत ने नहीं हारा पाक से एक भी मुकाबला

india-vs-pakistan-world-cup-match-history-with-predictions

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से भारतीय खिलाड़ियों ने अपना 100 फीसदी प्रदर्शन दिखाते हुए सभी मैचों में जीत दर्ज की थी। हालांकि 6 में से 1 मुकाबला भारत ने चेज करते हुए मैनचेस्टर में जीता था और बाकी के सभी मुकाबलों में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़े किए।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 का सबसे रोमांचक मुकाबला 16 जून के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह ऐसा मुकाबला है जिसमें न सिर्फ आईसीसी के साथ भारत और पाकिस्तान की टीम शामिल होती है बल्कि दोनों मुल्कों की आवाम की भागीदारी भी बराबर की होती है। हालांकि इस बार जो मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ भारत खेलने वाली है उस दिन फादर्स डे है। यानी 2019 का फादर्स डे। 

इसे भी पढ़ें: क्या आपको धोनी, रोहित और कोहली के बनाए इन अदभुत आंकड़ों की है जानकारी

ज्ञात हो आईसीसी ने बांग्लादेश टीम को लेकर एक विज्ञापन प्रसारित किया था कि बच्चे अब बच्चे नहीं रहे। ठीक इसी ढंग से अगर देखा जाए तो फादर्स डे के मौके पर असल बाप का पता चल जाएगा। सोशल मीडिया की बात की जाए तो इन दिनों मैच को फादर्स डे के साथ जोड़कर Meme शेयर किए जा रहे हैं। 

भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला तो रविवार को है लेकिन देशवासियों का उत्साह देखने लायक है। देशभर में भारत की जीत के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। ये मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमों के बीच तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि इस मुकाबले से पहले भारत न्यूजीलैंड के साथ विश्व कप का अपना तीसरा मुकाबला खेलेगा। जबकि पाकिस्तान कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड टाउंटन में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना चौथा मुकाबला खेलेगा।

हालिया प्रदर्शनों की बात की जाए तो भारत ने अभी विश्व कप में एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया। जबकि पाकिस्तान को उसके पहले ही मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने 7 विकेट से हराया था। सबसे दिलचस्प मुकाबलों की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच ही देखने को मिले हैं वो भी वर्ल्ड कप में। हालांकि बाकी की सीरीज में भारत पाकिस्तान के बीच का अंतर ज्यादा का नहीं है।

इसे भी पढ़ें: धोनी के ग्लव्स पर विवाद क्यों? क्या बलिदान बैज का मतलब भी जानते हैं ?

विश्व कप में INDvPAK मुकाबले

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से भारतीय खिलाड़ियों ने अपना 100 फीसदी प्रदर्शन दिखाते हुए सभी मैचों में जीत दर्ज की थी। हालांकि 6 में से 1 मुकाबला भारत ने चेज करते हुए मैनचेस्टर में जीता था और बाकी के सभी मुकाबलों में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़े किए। भारत ने ये मुकाबले सिडनी, बेंगलुरू, मैनचेस्टर, सेंचुरियन, मोहाली और एडलेड में खेले हैं।

पुलवामा हमले का मैच पर असर

14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायिन हमला हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद पाकिस्तान उच्चायुक्त से लगातार भारत संपर्क में रहा और हमेशा की तरह पाकिस्तान ने नकारा कि उनकी जमीं में आतंकवाद नहीं पनप रहा। पुलवामा हमले से पूरा देश आक्रोशित था और भारतीयों द्वारा इस बात की मांग उठने लगी कि अब भारत पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में मैच नहीं खेलेगा। 

हालांकि जवानों की शहादत की बात करते हुए खिलाड़ियों ने भी यह कहा कि हमें वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। समय बीत गया वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई और अब सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा यही चल रहा है कि भारत ही असल बाप है पाकिस्तान का, जो एक बार फिर रौंद देगा। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान पहली दफा आमने-सामने होंगे और पूरा देश इस बात की दुआ कर रहा है कि भारत इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीते।

पाकिस्तान ने पहले ही मान ली हार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए यह कहा था कि वर्ल्ड कप के फाइनल में तो दो ही टीमें ही पहुंच सकती हैं। वो टीमें कौन सी हैं यह बड़ा सवाल है। हालांकि आपके जहन में एक नाम तो पाकिस्तान का होगा ही। लेकिन मिस्बाह उल हक ने जिन टीमों का नाम लिया उसमें पाकिस्तान का तो कोई स्थान ही नहीं था। मिस्बाह ने भारत और इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की। 

मिस्बाह ने कहा कि  पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। हालांकि भारत ने पिछले कुछ वक्त से अच्छा खेल दिखाया है। मिस्बाह उल हक की बात पर ध्यान दें तो उनका मानना है कि भारत इस बार वर्ल्ड कप को जीतने का हकदार है। लेकिन इंग्लैंड की परफॉर्मेंस भी किसी से छिपी नहीं है। 

भारत को भूलना नहीं चाहिए चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला

भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाज जो चैंपियंस टीम में शामिल थे और तो और अभी वर्ल्ड कप भी खेल रहे हैं, वह फाइनल मुकाबले में दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं पा पाए थे। हार्दिक पांड्या ने टीम की लाज बचाने का प्रयास तो किया था लेकिन भारत इस मुकाबले को 180 रनों के अंतर से हारा था और सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्राफी को अपने नाम कर लिया।

 इस बार विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और केदार जाधव को खासकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से प्रदर्शन दिखाना होगा। क्योंकि यह वही खिलाड़ी है जिनका बल्ला चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में नहीं चला था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लगा है। जिससे पार पाने के लिए विराट कोहली को टीम प्रबंधन के साथ बैठकर योजना तैयार करनी पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर आ जाने की वजह से उनका अब वर्ल्ड कप खेल पाना मुश्किल है। जिसके बाद विराट केएल राहुल से ओपन करा सकते हैं।

- अनुराग गुप्ता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़