नियमित स्वास्थ्य जांच कराकर आने वाली बीमारियों को सही समय पर रोक सकते हैं

health check up
unsplash
गौरव पांडेय । May 11 2022 4:38PM

विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए और रोग के अनुसार भी हेल्थ चैकअप पैकेज उपलब्ध हैं, जिनका लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। यदि हम कुछ सामान्य जांचों की बात करें तो उच्च रक्तचाप जैसी बीमारी को निरंतर रूप से ब्लड प्रेशर चेक कराने से रोका जा सकता है।

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित दिनचर्या की वजह से हमारे लिए बीमारियों को आने से रोक पाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। अपने स्वास्थ्य को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तौर पर संतुलित रखना एक संपूर्ण स्वस्थ व्यक्ति का द्योतक है। जिसे संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या, नित्य प्रति व्यायाम और पर्याप्त नींद के माध्यम से प्राप्त किए जाने पर हमेशा से जोर दिया जाता रहा है। किंतु बदलती परिस्थितियों में अब इन माध्यमों से भी स्वस्थ शरीर को पाना निरंतर कठिन होता जा रहा है। मशीनों के बढ़ते प्रयोग, प्रदूषण, मिलावट, कीटनाशकों के प्रयोग एवं शारीरिक श्रम के कम होने से बीमारियों के बढ़ने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें: भारत में बहुत महंगा है इलाज, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर ध्यान ही नहीं दे रही हैं

ऐसे में प्रश्न उठता है कि हमें क्या करना चाहिए।

वरिष्ठ डॉक्टर आजकल जल्द से जल्द बीमारियों को पकड़ने के लिए या उनका निदान करने के लिए नियमित रूप से जांच एवं परामर्श की सलाह देते हैं। कुछ एक सामान्य जांचों से बड़ी बीमारियों के आने का अंदेशा लग जाता है। ऐसे में नियमित स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य रक्षा के लिए एक बड़ा माध्यम सिद्ध हो सकता है।

नियमित स्वास्थ्य जांच कराने से हम आने वाली बीमारियों को सही समय पर रोक भी सकते हैं और उनकी जटिलताओं को और जोखिम को एक हद तक कम कर सकते हैं। सामान्यतः 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच की ज्यादा आवश्यकता होती है, क्योंकि उन्हें खतरनाक बीमारियों से प्रभावित होने की संभावना बढ़ती हुई उम्र के साथ बढ़ती ही जाती है।

वैसे तो आज की बदली हुई परिस्थितियों में यह भी देखा जा रहा है कि 25 वर्ष के बाद भी हृदय रोग एवं हृदय आघात जैसे गंभीर रोग प्रारंभ होने लगे हैं। हम सस्ती और सुगम जांचों से गंभीर बीमारियां जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, किडनी रोग, मुख के कैंसर, शरीर में किसी गांठ के कैंसर में परिवर्तित होने को सही समय पर डायग्नोज कर उसे बढ़ने से या फैलने से रोक सकते हैं।

विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए और रोग के अनुसार भी हेल्थ चैकअप पैकेज उपलब्ध हैं, जिनका लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। यदि हम कुछ सामान्य जांचों की बात करें तो उच्च रक्तचाप जैसी बीमारी को निरंतर रूप से ब्लड प्रेशर चेक कराने से रोका जा सकता है। वहीं मधुमेह जैसी बीमारी को समय-समय पर ब्लड शुगर फास्टिंग एवं ब्लड शुगर पीपी एवं 3 महीने का एवरेज ब्लड शुगर बताने वाला टेस्ट एचबीए1सी को करा कर इसका निदान किया जा सकता है।

यदि हम हृदय रोग की बीमारियों की बात करें तो लिपिड प्रोफाइल जिसमें कोलेस्ट्रोल और ट्राइग्लिसराइड की मात्रा की जांच की जाती है और साथ ही साथ एचडीएल यानी कि अच्छा कोलेस्ट्रोल और एलडीएल जिसे बैड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है, उसकी मात्रा को भी जांच कर हृदय के अंदर होने वाली वसा के जमा होने की वजह से ब्लॉकेज को रोका जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार का हृदय में दर्द होने पर या चुभन होने पर एक सामान्य टेस्ट ईसीजी के माध्यम से हृदय की स्थिति को जाँचा जा सकता है और हृदय आघात एवं हृदय की अन्य अनियमितताओं जैसी बड़ी बीमारियों को पकड़ा जा सकता है। 45 वर्ष से अधिक लोगों को प्रतिवर्ष हृदय रोग के निदान के लिए ट्रेडमिल टेस्ट एवं इकोकार्डियोग्राफी एवं चेस्ट एक्स-रे भी कराते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: कम नमक का सेवन करने से शरीर को मिलते हैं ये बेहतरीन फायदे, दूर होंगी कई समस्याएं

वहीं, किडनी की बीमारियों का सीरम क्रिएटिनिन, ब्लड यूरिया एवं ब्लड नाइट्रोजन जैसी सामान्य रक्त जांच से सही समय पर निदान किया जा सकता है। पेट की विभिन्न बीमारियों और गाल ब्लैडर की पथरी को अल्ट्रासाउंड के माध्यम से निदान किया जा सकता है। पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर बहुत ही सामान्य है जिसे एक खून की जांच पीएसए के माध्यम से पकड़ा जा सकता है। वहीं महिलाओं में दूसरी ओर स्त्री कैंसर को पैप स्मीयर इजाज द्वारा पकड़ा जा सकता है।

वहीं, रक्त कैंसर को हम सीबीसी या कंपलीट हीमोग्राम टेस्ट के माध्यम से निदान कर सकते हैं। जबकि अन्य बीमारियों के लिए हम अपना फैमिली फिजिशियन या जनरल फिजिशियन से परामर्श कर संबंधित जांच किसी पैथोलॉजी में जाकर करवा सकते हैं और अपनी बीमारियों को बढ़ने से सही समय पर रोक सकते हैं।

- गौरव पांडेय

वरिष्ठ स्वास्थ्यविद, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़