क्यों होता है खास शरद पूर्णिमा का चाँद, जानिए इसका महत्त्व और प्रचलित मान्यताएं
शरद पूर्णिमा के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहन लें और आपके घर में मंदिर अथवा जो भी पूजा का स्थान है, वहां पर सफाई करने के बाद मंदिर में घी के दिए जलाएं। इसके बाद जो भी आपके इष्ट देवता हैं उनकी पूजा करें।
साल भर आने वाली पूर्णिमा की रातों में शरद पूर्णिमा का महत्व बेहद खास है। कहा जाता है कि यह पूर्णिमा आरोग्य, धन- प्राप्ति और ईश्वर को खुश करने करने का दिन होता है।
हिंदू धर्म के अनुसार कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा का व्रत जो मनुष्य करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का भी विशेष योग बनता है और कहा जाता है कि आज के दिन चंद्रमा बेहद चमकीला और खूबसूरत दिखता है। इसके साथ ही वह अपनी सोलह कलाओं से युक्त होकर दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा पर आर्थिक समृद्धि के लिए करें लक्ष्मी पूजा, खीर खाने से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन से सर्दियों की शुरुआत हो जाती है और मानसून की विदाई हो जाती है। इसीलिए शरद पूर्णिमा के दिन मौसम बेहद साफ और रात चमकीली होती है ।
शरद पूर्णिमा के दिन कैसे करें पूजा
शरद पूर्णिमा के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहन लें और आपके घर में मंदिर अथवा जो भी पूजा का स्थान है, वहां पर सफाई करने के बाद मंदिर में घी के दिए जलाएं। इसके बाद जो भी आपके इष्ट देवता हैं उनकी पूजा करें। इसके बाद भगवान इंद्र और माता लक्ष्मी को ध्यान करते हुए पूजा कर धूप बत्ती से उनकी आरती उतारें। संध्या के समय भी माता लक्ष्मी की पूजा कर उनकी आरती उतारें और रात 12:00 बजे के बाद आप अपना व्रत खोल सकते हैं।
शरद पूर्णिमा की कथा
पौराणिक मान्यता के अनुसार, एक साहूकार की दो पुत्रियां थीं और दोनों ही पूर्णिमा के दिन व्रत रखा करती थीं। लेकिन उनमें से छोटी बेटी व्रत को खंडित कर देती और बीच में ही छोड़ देती थी। इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी पुत्री जहां संतान उत्पत्ति कर सुख से रहने लगी, वहीं छोटी पुत्री को विवाह के पश्चात संतान नहीं प्राप्त होते और होते भी तो पैदा होने के बाद मर जाते थे।
छोटी लड़की ने जब खोज की तो पंडितों ने बताया कि पूर्णिमा का व्रत पूरा ना करने की वजह से तुम्हें पाप लगा है। वहीं जब लड़की को पता चला तो उसने बड़े मनोयोग से पूर्णिमा का व्रत पूरा किया, जिसके बाद उसे एक पुत्र भी प्राप्त हुआ, लेकिन उसकी भी मृत्यु हो गई। अपने पुत्र की मृत्यु से दुखी होकर साहूकार की छोटी बेटी ने अपने बेटे को एक पाटे सुला कर कपड़े से ढक दिया और अपनी बहन को बुला कर ले आयी और अपनी बहन को उसी पर बैठने को कहने लगी। उसकी बड़ी बहन जैसे ही पाटे पर बैठने जाने लगी, तब तक उसके घाघरे के स्पर्श से बच्चा रो उठा।
वह यह सब देख कर अपनी बहन पर बहुत नाराज हुई और कहने लगी कि तुम इस बच्चे के ऊपर मुझे बैठा रही थी ताकि इसकी मृत्यु हो जाए और इसका दोष मुझ पर लगे। तब साहूकार की छोटी बेटी ने उसके पैर पकड़ लिया और कहने लगी कि यह बच्चा तो पहले से ही मृत था, तुम्हारे स्पर्श से और तुम्हारे पुण्य प्रताप उसे यह जी उठा है। तब से नगर में पूर्णिमा के व्रत की महिमा का ढिंढोरा पिटवा दिया गया और लोगों ने पूर्णिमा का व्रत करना शुरू कर दिया।
शरद पूर्णिमा को क्यों कहते हैं मोह रात्रि?
पौराणिक मान्यता के अनुसार 3 रात्रियों की महिमा बताई गई है, जिसमें मोह रात्रि, काल रात्रि और सिद्धि रात्रि का नाम आता है। इनमें से शरद पूर्णिमा के दिन को मोह रात्रि कहा जाता है।
इसका इसके पीछे एक कथा है, जिसके अनुसार भगवान कृष्ण ने पूर्णिमा के दिन महारास रचाने की योजना बनाई और इसका निमंत्रण उन्होंने माता पार्वती के लिए भेजा। माता पार्वती ने महारास में सम्मिलित होने के लिए भगवान शिव से आज्ञा मांगी, लेकिन भगवान शिव भगवान कृष्ण के महारास के प्रति मोहित हो गए हो गए और उन्होंने खुद स्त्री का रूप धारण कर महारास में शामिल होने का निर्णय लिया। इसीलिए इस रात्रि को 'मोह रात्रि' भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से बरसता है अमृत, जानिए इसका महत्व
धरती पर आती हैं माता लक्ष्मी
पुरानी कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण के लिए आती हैं और इस दौरान माता यह देखती हैं कि कौन जाग कर माता का स्मरण कर रहा है। जिस के घर माता की उपासना की जाती है उसके यहां साल भर तक महालक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं। माता लक्ष्मी के भ्रमण के कारण इस दिन को कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है।
खीर रखने का विधान
पौराणिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात को अगर खुले आसमान में दूध और चावल से बनी खीर को रात भर के लिए रखा जाए, तो वह आरोग्य और अमृत से परिपूर्ण हो जाता है। कहा जाता है कि इस खीर को ग्रहण करने से मनुष्य साल भर निरोगी रहता है, क्योंकि शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी से अमृत वर्षा होती है।
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़