कॉन्सर्ट में 'जागो मां' गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार

Lagnajita Chakraborty
Instagram
एकता । Dec 21 2025 5:26PM

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी के आरोप में एक स्कूल मालिक को गिरफ्तार किया गया है। सिंगर का आरोप है कि 'जागो मां' गाना गाने पर आयोजक ने उन पर हमले की कोशिश की और 'सेक्युलर' गाना गाने का दबाव बनाया। पुलिस की लापरवाही पर दो अफसरों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है, जबकि बीजेपी ने इसे हिंदू विरोधी कृत्य बताया है।

मशहूर बंगाली सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ एक लाइव शो के दौरान बदसलूकी और हमले की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी महबूब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो उस स्कूल का मालिक और कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था।

क्या है पूरा विवाद?

लग्नजिता के अनुसार, जब वह स्टेज पर एक धार्मिक गाना 'जागो मां' गा रही थीं, तभी महबूब मलिक ने स्टेज पर आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि उसने गाली-गलौज की और कहा, 'बहुत हो गया जागो मां, अब कोई सेक्युलर गाना गाओ।'

सिंगर ने शिकायत में कहा कि मल्लिक ने उन पर शारीरिक हमला करने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

इसे भी पढ़ें: Messi के भारत दौरे पर खर्च हुए थे ₹100 करोड़, आयोजक ने SIT के सामने किए बड़े खुलासे

पुलिस की लापरवाही

लग्नजिता ने आरोप लगाया कि शुरुआत में पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया था। अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

आयोजक का पक्ष

आरोपी के भाई ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उनका दावा है कि लग्नजिता ने परफॉरमेंस में देरी होने पर एक्स्ट्रा पैसों की मांग की थी और स्कूल फंक्शन होने के नाते उनसे केवल सेक्युलर गाना गाने का अनुरोध किया गया था।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश मिशन की सुरक्षा पर दी जानकारी

राजनीतिक तकरार

बीजेपी ने इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी का आरोप है कि आरोपी सत्ताधारी दल का सदस्य है और राज्य में 'हिंदू विरोधी' माहौल बनाया जा रहा है। टीएमसी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़