''ओके जानू'' को बॉक्स आफिस पर अच्छा रिस्पाँस नहीं

प्रीटी । Jan 16 2017 4:06PM

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म ''ओके जानू'' महानगरों में ''लिव इन रिलेशनशिप'' के दौरान पनपती प्रेम कहानियों पर आधारित है। यह दक्षिण की सुपरहिट फिल्म ''ओके कनमनी'' का हिन्दी रीमेक है।

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'ओके जानू' महानगरों में 'लिव इन रिलेशनशिप' के दौरान पनपती प्रेम कहानियों पर आधारित है। यह दक्षिण की सुपरहिट फिल्म 'ओके कनमनी' का हिन्दी रीमेक है। मूल फिल्म को मणिरत्नम ने बनाया था लेकिन जब हिंदी संस्करण की बात आई तो मणिरत्नम ने कमान शाद अली को सौंप दी। शाद अली ने बॉलीवुड में 'झूम बराबर झूम' का निर्देशन कर पदार्पण किया था। फिल्म की ओर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए 'आशिकी-2' की लीड जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को तो ले लिया गया लेकिन हिंदी दर्शकों के लिहाज से फिल्म की पटकथा पर ज्यादा मेहनत नहीं की गयी इसलिए यदि क्लाइमेक्स को छोड़ दें तो फिल्म में ऐसा कुछ नहीं जिसको देखने महंगे सिनेप्लेक्सों में जाया जाए।

फिल्म की कहानी आदि (आदित्य रॉय कपूर) और तारा (श्रद्धा कपूर) के इर्दगिर्द घूमती है। दोनों की पहली मुलाकात मुंबई के रेलवे स्टेशन पर होती है। तारा आर्किटेक्ट है और आदि सॉफ्टवेयर डेवलपर। दोनों ही अपना कैरियर बनाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों में दोस्ती बढ़ती है। एक दिन तारा अपना हॉस्टल छोड़कर आदि के साथ रहने आ जाती है। आदि जिस मकान में रहता है वहां मकान मालिक गोपीचंद श्रीवास्तव (नसीरूद्दीन शाह) अपनी पत्नी (लीला सैमसन) के साथ रह रहा है। लिव-इन रिलेशनशिप की इस कहानी में नया मोड़ उस वक्त आता है जब आदि को अमेरिका जाने का मौका मिलता है, लेकिन उस वक्त दोनों को अहसास होता है कि वह एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे।

फिल्म में आदित्य और श्रद्धा के बीच अच्छी कैमेस्ट्री देखने को मिली है। अभिनय के मामले में नसीरूद्दीन शाह छाये रहे तो लीला सैमसन ने भी प्रभावित किया। आदित्य और श्रद्धा का काम दर्शकों को पसंद आएगा। अन्य सभी कलाकार सामान्य रहे। फिल्म के कुछेक गाने आजकल काफी सुने जा रहे हैं। संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत सुनने लायक है। जहां तक निर्देशन की बात है तो यकीनन शाद अली दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाये। उनकी यह फिल्म औसत से ज्यादा नहीं कही जा सकती। 

कलाकार- आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, नसीरूद्दीन शाह, लीला सैमसन, करण नाथ और निर्देशक शाद अली।

प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़