कॉमेडी के सहारे सेक्स पर सोशल मैसेज देती है राजकुमार राव की मेड इन चाइना

made-in-china-movie-review-in-hindi
रेनू तिवारी । Oct 24 2019 3:54PM

राजकुमार राव, बोमन ईरानी और मौनी रॉय का फिल्म में लीड रोल है। इस दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म मेड इन चाइना अगर आप देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लिजिए कैसी है फिल्म-

कहते है कि सबसे अच्छे बिजनेसमैन गुजरात के होते हैं। गुजरातियों के लिए कहावत कही जाती है कि गुजराती पाई-पाई का हिसाब रखते हैं। राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना भी एक बड़ा बिजनेसमैन बनने का ख्वाब देखने वाले शख्स की कहानी है। राजकुमार राव, बोमन ईरानी और मौनी रॉय का फिल्म में लीड रोल है। इस दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म मेड इन चाइना अगर आप देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लिजिए कैसी है फिल्म- 

इसे भी पढ़ें: अर्जुन और मलाइका की ये लेटेस्ट तस्वीर दे रही है दोनों की शादी का संकेत...

फिल्म की कहानी क्या है- 

फिल्म की पूरी कहनी रघु मेहता (राजकुमार राव) के आजू-बाजू घूमती है। फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है कि रघु बेहद गरीब परिवार का लड़का है और अपनी जीवन वो काफी तंगी से बिता रहा है। रघु अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है ताकि वो अपना नाम बना सके। रघु मेहता सक्सेसफुल एंटरप्रन्योर बनने का सपना देखता है जिसे पूरा करने के लिए अपने रास्ते बनाने लगता है। रघु  की सारे काम करता है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती। एक दिन रघु को किसी काम के कारण चीन जाना पड़ता है। बस चीन जाते है पलट जाती है रघु की जिंदगी। चीन में रघु की मुलाकात एक ऐसे बिजनेसमैन से होती है जो सेक्स पावर बढ़ाते की दवा का व्यापार करता है, इस दवा का इतना बड़ा व्यापार देखकर रघु के दिमाग में आइडिया आता है कि इस दवा को भारत तक पहुंचाना है। रघु चीन से व्यापार की चैन बनाता है चीन की दवा को भारत में सेक्सोलॉजिस्ट डाक्टर के डाक्टर के क्लिनिक तक जोड़ता है। रघु का व्यापार धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। लेकिन तब आता है कहानी में टविस्ट जब अहमदाबाद में इंडो चाइना फेस्टिवल में बतौर गेस्ट पहुंचे चीनी अफसर की रघु का मैजिक सूप पीने से मौत हो जाती है। रघु के इस सफर में आगे क्या-क्या होता है उसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने गुपचुप रचाई कुक मारोनी से शादी

मेड इन चाइना मूवी रिव्यू

फिल्म में राजकुमार राव, बोमन ईरानी, सुमित वयास, गजराज राव और परेश रावल का किरदार काफी दमदार है। फिल्म में सभी कलाकारों ने एक नंबर काम किया है। राजकुमार राव की एक्टिंग मस्त है। लेकिन राजकुमार राव काफी समय से एक जैसे किरदार करते आ रहे है तो उनको ऐसे रोल में देखने की आदत सी हो गई है। एक्टिंग अच्छी है लेकिन नया कुछ नही। अब बात करते हैं मौनी रॉय फिल्म में मौनी का रोल कुछ खास नहीं है। मौनी ने दम तो केवल नागिन में ही दिखाया था बॉलीवुड में बस वो फिल्म में शोपीस सी बनी हुई हैं। सुमित वयास, गजराज राव और परेश रावल कम सीन्स में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। 

फिल्म के डायरेक्शन मिखिल मुशले ने किया है। मिखिल मुशले राजकुमार राव के साथ फिल्म स्त्री में भी काम कर चुके है। मिखिल मुशले ने समाज में टैबू मानें जाने वाले सेक्स जैसे मुद्दे पर कॉमेडी फिल्म बनाई है और साथ ही संदेश देने की कोशिश की है। अपनी इस कोशिश में मिखिल मुशले कामयाब रहे। कहानी की बात करें तो थोड़ा का फिल्म को और एंटरटेनिंग बनाया जा सकता था। फिल्म का सॉन्ग ओढ़नी, सनेड़ो पहले से चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहा है। मूवी में कई सीन्स ऐसे हैं जो आपको हंस हंसकर लोटपोट कर देंगे। कुल मिलाकर अपनी दिवाली की छुट्टियों पर आप फिल्म देखने जा सकते है आप बोर नहीं होंगे।

  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़