Mardaani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी का नया मिशन, 'अम्मा' के खौफनाक साम्राज्य से भिड़ीं शिवानी रॉय

फिल्म की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग से होती है। एक वीआईपी (VIP) शख्सियत की बेटी के साथ-साथ उनके घरेलू सहायक की बच्ची का भी अपहरण कर लिया जाता है। यहीं होती है शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) की धमाकेदार एंट्री।
जब पर्दे पर मुख्य अभिनेता के रूप में रानी मुखर्जी का नाम आता है, तो दर्शकों के मन में एक अजीब सा भरोसा जग जाता है। पिछले 30 सालों में रानी ने अपनी भूमिकाओं के चुनाव से यह धारणा बनाई है। 2014 में 'मर्दानी' के साथ उन्होंने एक महिला पुलिस अधिकारी की छवि को नई परिभाषा दी, जिसे 2019 में पार्ट 2 के जरिए और मजबूती मिली। अब सात साल के लंबे इंतजार के बाद 'मर्दानी 3' रिलीज हुई है।
कहानी: मासूमों की चीख और 'अम्मा' का काला साम्राज्य
फिल्म की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग से होती है। एक वीआईपी (VIP) शख्सियत की बेटी के साथ-साथ उनके घरेलू सहायक की बच्ची का भी अपहरण कर लिया जाता है। यहीं होती है शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) की धमाकेदार एंट्री। शुरुआत में शिवानी ड्रग ट्रैफिकिंग के लिए ले जाई जा रही महिलाओं को बचाती नजर आती हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें इस 'हाई-प्रोफाइल' केस की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: Melania Documentary Premiere | जब वॉशिंगटन में जुटी दुनिया की नामी हस्तियां, भारत की ओर से AR Rahman ने बढ़ाई महफिल की शान
जांच के दौरान शिवानी को पता चलता है कि यह मामला केवल अपहरण का नहीं है, बल्कि एक गहरे दलदल की शुरुआत है। वह जैसे-जैसे इस गुत्थी को सुलझाती हैं, उनके तार 'अम्मा' (मल्लिका प्रसाद) नाम की एक खूंखार महिला अपराधी से जुड़ते हैं।
इसे भी पढ़ें: Dhurandhar on OTT | धुरंधर की ओटीटी रिलीज़ पर बवाल! Netflix ने काटे फिल्म के 10 मिनट, भड़के फैंस बोले- 'मूड खराब कर दिया'
गहराता रहस्य और कड़वी हकीकत
शिवानी को लगता है कि वह अपराधी के करीब पहुंच चुकी हैं, लेकिन तभी उन्हें एहसास होता है कि यह अपराध का जाल उम्मीद से कहीं ज्यादा गहरा है। फिल्म में सत्ता का दुरुपयोग, विश्वासघात और समाज के उन संवेदनशील मुद्दों को उठाया गया है, जिन्हें अक्सर दबा दिया जाता है। फिल्म का असली सार उन आवाजों को बुलंद करना है, जो सालों से खामोश हैं।
मर्दानी 3: अच्छी बातें
रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 पहले सीन से ही ज़बरदस्त है। एक भी पल बोरिंग नहीं है। जो एक साफ-सुथरे किडनैपिंग केस के तौर पर शुरू होता है, वह बाद में उन मुद्दों को छूता है जो सालों से देश को चुपचाप परेशान कर रहे हैं। फिल्म की थीम तेज़ी से बदलती है, जिसमें मेकर्स ने 2 घंटे 9 मिनट में कई क्राइम थीम्स को शामिल करने की कोशिश की है।
फिल्म संवेदनशीलता और भीख मांगने वाले माफिया, इंसानों पर एक्सपेरिमेंट और महिलाओं के प्रति क्रूरता जैसे गंभीर मुद्दों को मिलाती है। इनमें से हर थीम कई जगहों पर एक-दूसरे से मिलती है, जिन्हें बहुत सावधानी से हैंडल किया गया है। असल में, फिल्म में बोरिंग पल ढूंढना मुश्किल होगा।
मर्दानी 3 ने सिस्टम की कमियों को दिखाने की भी हिम्मत की, और कैसे कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर 'आदेशों' से निपटते हैं और सच्चाई का सामना करने और उससे 'निपटने' के लिए अपनी वर्दी और तरीकों से आगे जाते हैं। इसके अलावा, मेकर्स ने कई ट्विस्ट और टर्न डाले, जिन्हें शायद आपने सोचा भी नहीं होगा, जो आपको अपनी सीट पर बेचैन करने के लिए काफी थे।
मर्दानी 3: फिल्म कहाँ कमजोर पड़ी
मर्दानी 3 में काफी समय तक, नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस जानकी बोडीवाला का फिल्म में रोल अधूरा और बिना असर वाला लगेगा। हालांकि उनके कैरेक्टर आर्क को एक खास वजह से वैसे डेवलप किया गया था, फिर भी हमें लगता है कि फिल्म में उनके टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ।
फिल्म का दूसरा हाफ, कभी-कभी खींचा हुआ और लंबा लगा। इस बार फोकस शिवानी शिवाजी रॉय की प्रोफेशनल लाइफ पर था, न कि उनकी पर्सनल लाइफ पर। हालांकि, उनके रील पति जिस्सू सेनगुप्ता कैमियो में दिखे। हमें इधर-उधर कुछ हल्के-फुल्के, बिना टेंशन वाले पलों से कोई दिक्कत नहीं होती।
मर्दानी 3: परफॉर्मेंस
रानी मुखर्जी मर्दानी 3 की जान हैं। वह फिल्म को अपने कंधों पर उठाती हैं और दर्शकों को एहसास कराती हैं कि वह जो हैं, क्यों हैं। शिवानी शिवाजी रॉय ऐसे मारती हैं, मुक्के मारती हैं और मार डालती हैं जैसे यह बच्चों का खेल हो। इस बार, वह अपराधों के लेवल और उनके पीछे के दिमाग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और रानी जानती हैं कि वह क्या कर रही हैं। वह पूरी लगन के साथ फिल्म को संभालती हैं, अपना सब कुछ देती हैं और आपको याद दिलाती हैं कि यह किरदार क्यों अपनी जगह बनाए हुए है। हर बार जब वह स्क्रीन पर आती हैं, तो वह अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं - जिससे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में से एक के तौर पर उनकी जगह और पक्की होती है।
मल्लिका प्रसाद, जिन्होंने क्रूर अम्मा का रोल निभाया है, वह भी खास तारीफ की हकदार हैं। रानी मुखर्जी ने हाल ही में कहा था कि कोई भी फिल्म कभी भी एक इंसान का काम नहीं होती - यह टीम वर्क होता है - और विलेन के तौर पर मल्लिका की परफॉर्मेंस इस बात को साबित करती है। डरावनी, बहुत परेशान करने वाली मुखिया के तौर पर उनका किरदार आपकी रीढ़ में सिहरन पैदा कर देता है। वह बेरहम और सच में डरावनी हैं, वैसी औरत जिसके बारे में मांएं अपने बच्चों को चेतावनी देती हैं। और जब कोई विलेन आपको इस तरह की बेचैनी महसूस कराता है, तो आप जानते हैं कि काम सही हुआ है।
रमनुजन के तौर पर प्रजेश कश्यप की परफॉर्मेंस बहुत इम्प्रेसिव है। उनके बारे में और जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी (बिना स्पॉइलर के)।
मर्दानी 3: डायरेक्शन और म्यूज़िक
फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मिनावाला ने शानदार काम किया है। वह कहानी के टोन और इमोशनल रिदम को समझते हैं, जिससे रानी ज़रूरत पड़ने पर हीरोइक और जब पल की मांग हो तो संयमित दिखती हैं। जिस तरह से सीन सामने आते हैं, उसमें कंट्रोल साफ़ दिखता है, जिससे ड्रामा कभी भी ज़्यादा नहीं होता।
पेसिंग टाइट रहती है, और टेंशन को ज़बरदस्ती करने के बजाय सांस लेने की जगह दी जाती है। एक्शन सीन दिखावटी हुए बिना असरदार हैं, जबकि शांत पल भी उतने ही वज़नदार लगते हैं।
म्यूज़िक और साउंड डिज़ाइन यहाँ अहम भूमिका निभाते हैं। कुछ भी तेज़ या गैर-ज़रूरी नहीं लगता। बैकग्राउंड स्कोर कहानी को हावी हुए बिना सपोर्ट करता है, सब कुछ बैलेंस में रखता है और फिल्म के मूड के साथ तालमेल बिठाता है।
मर्दानी 3: देखनी चाहिए?
रानी मुखर्जी द्वारा निभाया गया शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार, कम से कम कहें तो, हिट है। फिल्म में एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर के सभी ज़रूरी तत्व हैं, जो आपको अपने फोन की तरफ देखे बिना या डिस्ट्रैक्ट हुए बिना बांधे रखती है। अगर आप सोच रहे हैं कि क्या मर्दानी 3 थिएटर में देखने लायक है, तो हमारी तरफ से इसे पक्का हाँ है। सिर्फ़ रानी के लिए ही नहीं, बल्कि इसलिए भी कि यह एक ऐसी फिल्म है जो सच में अच्छी बनी है।
मर्दानी 3 को 5 में से 3.5 स्टार।
अन्य न्यूज़












