दर्शकों को हरी मिर्ची जितनी तीखी लगेगी हेमा मालिनी और राजकुमार राव की शिमला मिर्ची

shimla-mirchi-movie-review-in-hindi
रेनू तिवारी । Jan 3 2020 12:01PM

शोले जैसी फिल्में बना चुके रमेश सिप्पी लंबे समय बाद फिल्म शिमला मिर्ची लेकर आये हैं जोकि ट्रायएंगल लव पर आधारित है। फिल्म में 71 साल की हेमा मालिनी, रकुल प्रीत सिंह, और राजकुमार राव है। फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। आइये जानते हैं कैसी गै शिमला मिर्ची ।

कहते हैं कि प्यार में कुछ गलत और सही नहीं होता... बस होता है तो केवल प्यार...प्यार में न धर्म दिखाई पड़ता है न जाति... उम्र के फासले भी नहीं दिखाई पड़ते। एक ऐसी ही कहानी के साथ डायरेक्टर रमेश सिप्पी एक बार फिर हाजिर। शोले जैसी फिल्में बना चुके रमेश सिप्पी लंबे समय बाद फिल्म शिमला मिर्ची लेकर आये हैं जोकि ट्रायएंगल लव पर आधारित है। फिल्म में 71 साल की हेमा मालिनी, रकुल प्रीत सिंह, और राजकुमार राव है। फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। (shimla mirchi movie review in hindi ) अगर आप इस वीकेंड फिल्म देखने जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपके पैसे न बर्बाद हो तो जान लिजिए कैसी है इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म शिमला मिर्ची-

इसे भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने शेयर की The Big Bull से शानदार झलक, हर्षद मेहता को पर्दे पर कर पाएंगे जिंदा?

फिल्म की कहानी क्या है  (shimla mirchi movie story)

फिल्म की कहानी कि बात करें तो एक लड़का है जिसका नाम अविनाश (राजकुमार राव) हैं। अविनाश लव मैरिज करना चाहता है जिसके लिए किसी लड़की से प्यार करना बेहद जरूरी है। अविनाश को कई लड़किया पंसद आती है और लड़कियों को अविनाश भी पसंद आते हैं, लेकिन दोनों के बीच आ जाता है अविनाश का आई-लव यू बोलने का फोबीया। फिल्म में दिखाया गया है कि अविनाश को किसी लड़की को प्रपोज करने में काफी डर लगता है। डर इतना ज्यादा है कि वह आई-लव-यू की जगह आई-लव माई इंडिया बोल कर भाग जाता है। एक दिन अविनाश की जिंदगी में नैना (रकुल प्रीत सिंह) की एंट्री होती है। दोनों के बीच दोस्ती होती है लेकिन अविनाश के लिए ये रिश्ता दोस्ती से ज्यादा होता है। अविनाश नैना के दिल की बात जानना चाहता है लेकिन एक बार फिर उनका आई-लव-यू बोलने वाला फोबीया बीच में आ जाता है लेकिन इस बार अविनाश हार नहीं मानता और अपने दोस्त से राय लेता है कि मैं नैना को कैसे अपने दिल की बात बताऊं? अविनाश का दोस्त कहता है कि अगर तुम बोल नहीं सकते तो लिख कर अपने दिल की बात बोल दो। अविनाश को ये बात पसंद आती है और वह एक प्यार भरा लेटर लिखता है और नैना के घर पोस्ट कर देता है। ये लेटर नैना की मां रुक्मणी (हेमा मालिनी) के हाथ लग जाता है। रुक्मणी फिल्म में सिंगल मदर है तो उनको लगता है ये लेटर अविनाश ने उनके लिए लिखा है जबकि अविनाश ने लेटर नैना के लिए लिखा था। वहीं से  शुरू होता हो सारा कन्फ्यूजन। हद तो तब हो जाती है जब अविनाश की रुक्मणी से शादी की बात चलने लगती है और घरवाले रुक्मणी से मिलने आते हैं। अब क्या अविनाश और रुक्मणी की शादी होगी या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: फोटो में कैसे लग रहे हैं राजकुमार राव? लग रहे हैं न एकदम आलिया भट्ट, देखें फिल्म लूडो का फर्स्ट लुक

शिमला मिर्च मूवी रिव्यू (shimla mirchi movie review in hindi)

ये तो थी कहानी अब आपको बताते हैं फिल्म कैसी है? सबसे पहले बात करते हैं निर्देशन की तो फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है। समझ नहीं आ रहा कि शोले और अंदाज जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके पद्म श्री रमेश सिप्पी ने ऐसा क्यों किया। क्या उन्हें जो सम्मान अपनी फिल्मों के लिए मिलता आया है वह उसे खराब करना चाहते हैं। फिल्म की कहानी काफी थकी हुई और बोरिंग है। आपको पता चल जाएगा कि मूवी के एंड में क्या होगा। फिल्म के डायलॉग भी काफी फीके हैं। कॉमेडी वाले सीन पर आपको बिलकुल हंसी नहीं आने वाली। फिल्म की अच्छी बात केवल उसकी स्टार कास्ट है। फिल्म में राजकुमार राव ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। उसका हकलाकर बोलना, छुपी नजरों से लड़की की फीगर को देखना, मां की बात सुनने वाला प्यारा बेटा, किसी की खुशी के लिए प्यार को कुर्बान करना, ऐसी तमाम गुण है राजकुमार राव के रोल में, राजकुमार ने हर फीलिंग को पर्दे पर बखूबी परोसा है। रकुल प्रीत भी फिल्म में हॉट लग रही है। वहीं 71 साल की प्यार में पड़ी औरत का किरदार भी हेमा मालिनी ने शानदार तरीके से निभाया है। स्टारकास्ट अच्छी होने के बावजूद फिल्म की स्क्रिप्ट ने फिल्म को कमजोर कर दिया है। क्लाइमेक्स में क्या होगा ये हॉल में बैठे हर दर्शक को आभास हो जाएगा। फिल्म की एक और अच्छी चीज है फिल्म में दिखाई गई लोकेशन। शूटिंग पर खर्चा किया गया हैं।

मूवी- शिमला मिर्ची 

स्टारकास्ट- हेमा मालिनी, राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह, शक्ति कपूर, किरण जुनेजा, कंवलजीत सिंह

मूवी टाइप- कॉमेडी-ड्रामा

स्टार- **

All the updates here:

अन्य न्यूज़