कान बहने की समस्या से ना हो परेशान, करें यह छोटे−छोटे उपाय

know-how-to-get-rid-of-ear-discharge-problem-in-hindi
मिताली जैन । Dec 12 2019 7:08PM

छोटे बच्चों में कान बहने की समस्या को ठीक करने के लिए प्याज का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। बस आप आप एक प्याज दो−तीन हिस्सों में काटकर एक मिनट के लिए प्याज को माइक्रोवेव करें। अब आप प्याज को क्रश करके उसका रस निकालें।

शिशुओं में कान बहने की समस्या बेहद आम है और इसमें चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि कान से बहने वाला यह पदार्थ ईयरवैक्स होता है। वहीं अगर किसी व्यस्क व्यक्ति को कान बहते समय अगर ब्लड या किसी अन्य प्रकार का द्रव बाहर निकलता है तो इसका अर्थ होता है आपके कान में किसी तरह की समस्या हुई है। ऐसी स्थिति में कभी भी घरेलू उपचार नहीं करना चाहिए। अगर आपके कान से ईयरवैक्स निकल रहा है तो आप कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से इसका उपचार कर सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: अपनाएं यह उपाय, पीरियड्स में नहीं होगी कोई समस्या

तुलसी 

तुलसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं और इसलिए इसका इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए किया जाता है। अगर आपका कान बहता है तो आप तुलसी के पत्तों के रस को हल्का सा गर्म करके उसे काम में डाल सकते हैं।

भाप लेना

यह भी कान बहने से रोकने का एक आसान लेकिन प्रभावी उपाय है। इसके जरिए कान के संक्रमण को आसानी से ठीक किया जा सकता है। भाप बलगम को ढीला करके और साइनस मार्ग को खोलकर कानों में जमाव को रोकने में मदद करती है। इसके लिए पहले किसी बर्तन में पानी गर्म करें। साथ ही इसमें कुछ हर्ब्स या विक्स डालें। अब अपने सिर को तौलिए से ढक लें और भाप लें। इस स्टीम इनहेलेशन से आपको पहली बार में भी फर्क महसूस होगा।

इसे भी पढ़ें: बादाम को छिलके सहित खाएंगे तो आपका अंग-अंग रहेगा जवान

प्याज

छोटे बच्चों में कान बहने की समस्या को ठीक करने के लिए प्याज का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। बस आप आप एक प्याज दो−तीन हिस्सों में काटकर एक मिनट के लिए प्याज को माइक्रोवेव करें। अब आप प्याज को क्रश करके उसका रस निकालें। अब बच्चे को लिटाएं और प्याज के रस की कुछ बूंदे उसके कान में डालें। आप इसे दिन में दो से तीन बार बच्चे के कान में डाल सकते हैं।

कान को झुकाएं

यह भी एक आसान उपाय है और इसमें आपको किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं होगी। बस आप जिस कान से बहाव हो रहा है, लेटकर उस कान की तरफ अपने सिर को झुका लें। आप अपने कान के नीचे कोई कपड़ा अवश्य रख लें, ताकि सारा रिसाव उस कपड़े पर ही गिरे। इससे कुछ ही समय आपको काफी आराम मिलेगा।

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़