सर्दियों में गर्म पानी से नहाने से होने वाले इन नुकसानों के बारे में कितना जानते हैं आप?

bathing warm water
मिताली जैन । Nov 12 2020 6:39PM

गर्म पानी से नहाने पर आपकी हेल्थ और स्किन दोनों को ही नुकसान होता है। जब आप लगातार गर्म पानी से नहाते हैं तो इससे स्किन का रूखापन काफी बढ़ने लगता है, जिससे गंभीर खुजली की समस्या उत्पन्न होती है।

सर्दियों का मौसम आते ही हम सभी के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ जाता है। खुद को ठंड से बचाने के लिए हम सभी गर्म कपड़ों से लेकर गर्मागर्म खाने का आनंद उठाते हैं। इसी क्रम में नहाते समय भी हम सभी गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों के मौसम में शायद ही ऐसा कोई घर हो, जहां नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना किया जाता हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत अधिक गर्म पानी या फिर बहुत देर तक गर्म पानी में नहाने से आपकी स्किन और सेहत दोनों पर ही विपरीत प्रभाव पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको लगातार गर्म पानी से नहाने पर होने वाले ऐसे ही कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: जानें दालचीनी के फायदे, उपयोग और इसके इस्तेमाल का तरीका

प्रजनन क्षमता पर पड़ता है असर

डॉक्टरों के अनुसार, 30 मिनट से अधिक देर तक हॉट वाटर बाथ लेने से मनुष्य की प्रजनन क्षमता पर विपरीत पर असर पड़ता है। इसलिए जिन लोगों को पहले से ही फर्टिलिटी संबंधी समस्याएं हैं, उन्हें ठंडे पानी से नहाना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए बाथटब में गर्म पानी डालकर लेटे रहना या फिर नहाने का सुझाव बिल्कुल भी नहीं दिया जाता है।

स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा

आपको शायद पता ना हो लेकिन लगातार गर्म पानी से नहाने से स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा भी कहीं अधिक बढ़ जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि जब आप लगातार अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए करते हैं तो इससे स्किन की प्राकृतिक नमी खो जाती है, जिससे आपको बार−बार खुजली होती है। जिससे स्किन इंफेक्शन और एलर्जी की संभावना भी बढ़ जाती है।

बना सकता है आलसी

डॉक्टरों के अनुसार, गर्म पानी से आपके शरीर में ऊर्जा का स्तर भी कम हो जाता है। दरअसल, जब आप सुबह के समय गर्म पानी से नहाते हैं तो आप इतने अधिक रिलैक्सड हो जाते हैं कि आपका एक छोटा सा नैप लेने का मन करता है। यह आपकी बॉडी को रिफ्रेश करके उसे एनर्जी देने की जगह आलसी बनाता है।

इसे भी पढ़ें: बस अपनाएं यह टिप्स, हर छोटी से छोटी चीज रहेगी याद

स्किन की समस्याएं

गर्म पानी से नहाने पर आपकी हेल्थ और स्किन दोनों को ही नुकसान होता है। जब आप लगातार गर्म पानी से नहाते हैं तो इससे स्किन का रूखापन काफी बढ़ने लगता है, जिससे गंभीर खुजली की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा, गर्म पानी आपके चेहरे व स्किन की चमक को छीन लेता है। जो लोग लगातार गर्म पानी से नहाते हैं, उनकी त्वचा पर झुर्रियां भी जल्द नजर आती हैं और वह जल्दी एजिंग की तरफ बढ़ते हैं। वहीं, गर्म पानी को सिर में डालने पर बालों की जड़े कमजोर होती हैं, जिससे हेयरफॉल बढ़ता है। इससे आपको रूसी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़