सुबह की ये 5 जादुई ड्रिंक्स बढ़ाएंगी आपका Metabolism, दिनभर रहेंगे Full of Energy

Top 5 Morning Drinks
प्रतिरूप फोटो
AI

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए सुबह की शुरुआत सादे पानी की जगह कुछ खास नेचुरल ड्रिंक्स से करना फायदेमंद हो सकता है। यह लेख नारियल पानी, ग्रीन टी और वेजिटेबल जूस जैसे विकल्पों का विश्लेषण करता है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज कर शरीर को हाइड्रेट करते हैं और दिनभर ऊर्जावान बनाए रखते हैं।

आजकल लोग हेल्दी डाइट पर ज्यादा ध्यान देते हैं। हर कोई हेल्दी रहना प्रायोरिटी में शामिल कर रहे हैं। लोग अपनी डाइट से लेकर लाइफस्टाइल तक कई छोटे-बड़े बदलाव करते हैं। इसलिए सुबह की शुरुआत में पहला गिलास काफी हद तक यह तय करता है कि आपका दिन कैसा गुजरेगा। अधिकतर लोग सुबह साधारण पानी पीते हैं, लेकिन अगर इसकी जगह कुछ खास हेल्दी ड्रिंक्स को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाए, तो ये सेहत पर कई गुना बेहतर असर डाल सकती हैं। ऐसी मॉर्निंग ड्रिंक्स न सिर्फ मेटाबॉलिज्म को तेज करती हैं, बल्कि शरीर को जरूरी पोषण देकर एनर्जी लेवल भी बढ़ाती हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसी खास सुबह की ड्रिंक्स के बारे में, जो आपको पूरे दिन तरोताजा और ऊर्जावान बनाए रख सकती हैं।

नारियल पानी

सुबह की शुरुआत नारियल पानी पीने से दिन अच्छा जाता है। यह कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम का अच्छा स्रोत है। सुबह-सुबह नारियल पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और दिन भर फ्रेशनेस बनी रहती है।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को सक्रिय करने में सहायक होते हैं। यह वजन को संतुलित रखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। रोज सुबह एक कप ग्रीन टी पीने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है और साथ ही एनर्जी व एकाग्रता में भी सुधार होता है।

वेजिटेबल जूस

यदि आप सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी पीते करते हैं, लेकिन थकान दूर नहीं हुई, तो पालक, केल जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों का जूस पिएं। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर को एनर्जी देता है और थकान कम करता है।

एलोवेरा जूस

एलोवेरा जूस केवल स्किन के लिए नहीं, बल्कि पेट के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जो ibs जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं और गैस-अपच जैसी परेशनियों को भी दूर रखते हैं।

अदरक वाली चाय

अक्सर लोग सुबह की शुरुआत एक कप अदरक की चाय से भी करते हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसे पीने से मतली और उल्टी जैसी समस्या कम होती है। इसमें उबले पानी में कद्दूकस किया अदरक डालकर पांच मिनट तक छोड़ दें। यह पेट को हल्का और एनर्जी को बढ़ाता है।

टमाटर का जूस

अगर शरीर में डिहाइड्रेशन हो या हैंगओवर की परेशानी महसूस हो रही हो, तो टमाटर का जूस एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है। इसमें करीब 95 प्रतिशत पानी मौजूद होता है, जो शरीर को तेजी से हाइड्रेट करता है। इसके अलावा, यह हैंगओवर से जुड़ी थकान और अन्य लक्षणों को कम करने में भी मददगार होता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़