इन तेल से करेंगे मालिश तो जिद्दी चर्बी भी जाएगी पिघल

oil massage
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Nov 3 2022 6:19PM

अगर आप प्राकृतिक तरीके से वेट लॉस करना चाहते हैं तो ऐसे में अदरक के तेल का इस्तेमाल करें। अदरक के तेल का लाभ यह है कि यह एक थर्मोजेनिक के रूप में काम करता है। जिसके कारण जब इस तेल से शरीर की मसाज की जाती है तो आपका फैट बर्न होता है।

आज के समय में अधिकतर लोग अपने बढ़ते वजन के कारण परेशान रहते हैं। अतिरिक्त वजन और चर्बी को पिघलाने के लिए वे घंटों जिम में कसरत करते हैं। इससे वजन तो कम होता है, लेकिन इसमें आपको काफी मेहनत और समय नष्ट करने की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप एक नेचुरल और आसान उपाय को अपनाकर अपनी जिद्दी चर्बी को पिघलाना चाहते हैं तो आप तेल से मालिश भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तेलों के बारे में-

अदरक के तेल का करें इस्तेमाल

अगर आप प्राकृतिक तरीके से वेट लॉस करना चाहते हैं तो ऐसे में अदरक के तेल का इस्तेमाल करें। अदरक के तेल का लाभ यह है कि यह एक थर्मोजेनिक के रूप में काम करता है। जिसके कारण जब इस तेल से शरीर की मसाज की जाती है तो आपका फैट बर्न होता है। साथ ही साथ, मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट अप होता है। 

इसे भी पढ़ें: आपने हाल ही में बनवाया है टैटू तो ना करें ब्लड डोनेट

नींबू का तेल करेगा वजन कम

अक्सर लोग वेट लॉस के लिए नींबू पानी का सेवन करते हैं। लेकिन अगर आप इसके तेल से अपने शरीर की मसाज करते हैं तो इससे भी आपको लाभ मिलता है। यह आपके शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने के साथ-साथ पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है। जब आप नियमित रूप से इस तेल से मसाज करते हैं तो इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

ग्रेपफ्रूट ऑयल आएगा काम

अगर आप अपने शरीर की जिद्दी चर्बी से परेशान हैं तो ऐसे में ग्रेपफ्रूट ऑयल को यूज करें। खासतौर से, अगर आप इस ऑयल की मदद से अपने पेट की मसाज करते हैं तो इससे आपके पेट का घेरा धीरे-धीरे कम होने लगता है।  

तिल के तेल से मिलेगा लाभ

तिल के तेल का स्वभाव गर्म होता है और जब इससे शरीर की मसाज की जाती है, तो इसे अतिरिक्त चर्बी कम होने के साथ-साथ शरीर को टोन करने में मदद मिलती है। आप तिल के तेल को हल्का गर्म करके उसमें एक चुटकी नमक डालकर मसाज करें। इससे आपके मन-मस्तिष्क को भी ताजगी का अहसास होता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़