ग्रैमी पुरस्कार के लिए सर्वाधिक नामांकन हासिल करने वाली हस्तियों में शामिल हुईं बियॉन्से

beyonce
@Beyonce

मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री एवं गायिका बियॉन्से के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह ग्रैमी पुरस्कारों के लिए सर्वाधिक नामांकन हासिल करने वाली संगीत हस्तियों में शुमार हो गई हैं। दरअसल, बियान्से को मंगलवार को ग्रैमी अवॉर्ड की नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया।

लॉस एंजिलिस। मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री एवं गायिका बियॉन्से के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह ग्रैमी पुरस्कारों के लिए सर्वाधिक नामांकन हासिल करने वाली संगीत हस्तियों में शुमार हो गई हैं। दरअसल, बियान्से को मंगलवार को ग्रैमी अवॉर्ड की नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया। इसी के साथ उन्होंने ग्रैमी पुरस्कारों के लिए सर्वाधिक 88 बार नामांकित होने के अपने पति जे-जेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जे-जेड ने इस साल के ग्रैमी पुरस्कारों के लिए पांच श्रेणियों में नामांकन हासिल किया है। इस साल बियॉन्से के गाने ‘ब्रेक माई सोल’ को साल के सर्वश्रेष्ठ गाने एवं रिकॉर्ड श्रेणी में नामांकित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं बिपाशा बसु, बेटी देवी और पति करण संग पहुंचीं घर, देखें तस्वीरें

वहीं, उनके एलबम ‘रेनेसां’ ने ‘वर्ल्ड ऑफ डांसहॉल म्यूजिक’ श्रेणी में नामांकन हासिल किया है, जिसे साल के सर्वश्रेष्ठ एलबम श्रेणी के रूप में भी जाना जाता है। बियान्से के बाद केंद्रिक लमार को ग्रैमी पुरस्कारों की सर्वाधिक आठ श्रेणियों में नामांकन हासिल हुए हैं। वहीं, एडेले और ब्रांडी कारलाइल को सात-सात श्रेणियों में नामांकित किया गया है, जबकि हैरी स्टाइल्स, मैरी जे ब्लिग, फ्यूचर, डीजे खालिद, द ड्रीम और रैंड मेरिल छह-छह श्रेणियों में नामांकित हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को मिली राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जमानत

ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन पांच फरवरी को लॉस एंजिलिस में किया जाएगा। इस बार सभी प्रमुख श्रेणियों में नामांकित हस्तियों में आधी महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 50 फीसदी से ज्यादा नामित हस्तियां अश्वेत हैं। बियॉन्से ग्रैमी के इतिहास की सबसे सफल गायिका हैं। उनके खाते में कुल 28 ग्रैमी अवॉर्ड दर्ज हैं। सबसे ज्यादा ग्रैमी पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड कायम करने के लिए बियॉन्से को चार और अवॉर्ड की दरकार है। ग्रैमी के इतिहास में सबसे ज्यादा 31 अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल दिवंगत ऑर्केस्ट्रा संचालक जॉर्ज सोल्ती के नाम दर्ज है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़