'ब्लैक पैंथर' फिल्म के अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन, परिवार ने की ये अहम अपील

Chadwick Boseman

बयान में कहा गया, ‘‘एक वास्तविक योद्धा की तरह चैडविक इसमें डटे रहे और ऐसी कई फिल्में आपके लिए लाये जिन्हें आपने खूब पसंद किया।’’

लास एंजिलिस। ‘ब्लैक पैंथर’ में बेजोड़ अभिनय करने वाले अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे। अभिनेता के परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें 2016 में इस बीमारी का पता चला था। उनके अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी और परिवार साथ में था। बयान में कहा गया, ‘‘एक वास्तविक योद्धा की तरह चैडविक इसमें डटे रहे और ऐसी कई फिल्में आपके लिए लाये जिन्हें आपने खूब पसंद किया।’’ 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का कोविड-19 से निधन 

उन्होंने कहा, ‘‘मार्शल से लेकर डीए 5 ब्लड्स तक, ऑगस्ट विल्सन की मा, रेनी की ब्लैक बॉटम और भी बहुत सारी- ये सभी फिल्में अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान फिल्माई गईं। ब्लैंक पैंथर के किंग टी चाल्ला का किरदार निभाना उनके करियर के लिए सम्मान की बात थी।’’ परिवार ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और ‘‘मुश्किल वक्त’’ में परिवार की निजता बनाए रखने का अनुरोध किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़