ध्यान निर्देशन पर लेकिन अभिनय नहीं छोडूंगी: फोस्टर

नयी दिल्ली। बेहतरीन हॉलीवुड अदाकारा जोडी फोस्टर अब भले ही निर्देशन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं लेकिन उनका कहना है कि वह अभिनय करना कभी नहीं छोड़ेंगी क्योंकि जब वह तीन वर्ष की थीं, तब से यह उनके जीवन का हिस्सा रहा है। अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘मनी मान्स्टर’’ को मेक्सिको के कानकून में प्रोमोट कर रही जोडी ने कहा, ‘‘मैं अब निर्देशन को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि मेरा ध्यान इस ओर केंद्रित है लेकिन मैं अभिनय करना कभी नहीं छोडूंगी। मैं तीन साल की उम्र से अभिनय कर रही हूं और यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करना का सबसे अच्छा तरीका है।’’
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट 13 मई को ‘‘मनी मान्स्टर’’ को भारत में रिलीज करेगा जिसमें जुलिया राबर्ट्स, जॉर्ज क्लूनी और जैक ओ कोनेल जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। जोडी स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें ‘‘1960, 1970, 1980, 1990, 2000 और 2010 के दशकों’’ में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, ‘‘हर दशक आगामी दशक की तुलना में कुछ दिलचस्प रहा है, खासकर 1970 का दशक अमेरिकी फिल्मों के लिए वास्तव में स्वर्णिम दशक था और उस परंपरा का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। मैं परिवर्तन को लेकर उत्साहित हूं। मैं यह देखकर उत्साहित हूं कि किस प्रकार मेरा काम बदला है और यह कैसे विकसित हुआ है।’’ जोडी ने इस बात पर सहमति जताई कि हॉलीवुड में महिला निर्देशकों की संख्या पुरूष निर्देशकों से काफी कम है लेकिन वह यह नहीं मानती कि स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा, ‘‘.. मैं जब बड़ी हो रही थी तब फिल्म जगत में बहुत कम महिला तकनीशियन होती थीं, बल्कि वे न के बराबर थीं। कभी कभी कोई महिला मेकअप आर्टिस्ट हुआ करती थी। मेरे आस पास हमेशा कई पुरूष होते थे लेकिन अब चीजें बदल रही हैं।''
अन्य न्यूज़