हॉलीवुड में हो रहे बदलावों पर हमें गर्व है: जॉर्ज क्लूनी

george clooney says proud of changes taking in hollywood
[email protected] । Jun 8 2018 5:33PM

हॉलीवुड में 'मी टू' और 'टाइम्स अप' जैसे मुहिम का समर्थन करते हुए अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने कहा है कि हॉलीवुड में होने वाले परिवर्तनों पर उन्हें गर्व है।

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड में ‘ मी टू ’ और ‘ टाइम्स अप ’ जैसे मुहिम का समर्थन करते हुए अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने कहा है कि हॉलीवुड में होने वाले परिवर्तनों पर उन्हें " गर्व " है। हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित एक सम्मान समारोह में 57 वर्षीय अभिनेता को अमेरिकन फिल्म इंस्टिट्यूट के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

‘द हॉलीवुड रिपोर्टर ’ के मुताबिक ,  इस समारोह में क्लूनी की पत्नी अमाल और उनके पिता निक के साथ ही जेनिफर एनिस्टन , केट ब्लैंचेट , डॉन चीडल , कर्टनी कॉक्स , जिम्मी किम्मल और बिल मुरे जैसी हस्तियां शामिल हुईं। क्लूनी ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा , ‘‘ मैं इस फिल्म उद्योग का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मुझे इन बदलावों पर गर्व है , जो मैं इस उद्योग में देख रहा हूं। ये बहुत ही आवश्यक था। ’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़