पति जस्टिन टिम्बरलेक को निर्दोष मानती हैं जेसिका बील

[email protected] । Jan 11 2017 11:23AM

अभिनेत्री जेसिका बील का कहना है कि उनकी शादी के चार साल बीत जाने के बावजूद अब तब उन्हें अपने पति जस्टिन टिम्बरलेक में कोई दोष नजर नहीं आया है।

लंदन। अभिनेत्री जेसिका बील का कहना है कि उनकी शादी के चार साल बीत जाने के बावजूद अब तब उन्हें अपने पति जस्टिन टिम्बरलेक में कोई दोष नजर नहीं आया है। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, ‘द एलेन शो’ के एक कार्यक्रम के दौरान 34 वर्षीय स्टार ने अपने पति में कोई दोष नहीं पाने पर उनकी जम कर तारीफ की। इन दोनों की अक्तूबर 2012 में शादी हुयी थी।

बील ने कहा, ‘‘जिस तरह से हमारी शादी के साल व्यतीत हो रहे हैं मुझे लगता है कि वह हमें आत्मसात कर रहे हैं।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़