बहुत खुश हूं कि मैं मैडोना के साथ नहीं रहता: रोक्को रिची

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28, 2016 11:02AM
पॉप गायिका मैडोना के पुत्र रोक्को रिची ने कहा है कि वह इस बात से ‘बहुत खुश’ हैं कि वह अब अपनी मां के साथ नहीं रहते।मैडोना के 16 वर्षीय बेटे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने अपनी मां को शर्मनाक कहा था।
लंदन। पॉप गायिका मैडोना के पुत्र रोक्को रिची ने कहा है कि वह इस बात से ‘बहुत खुश’ हैं कि वह अब अपनी मां के साथ नहीं रहते।मैडोना के 16 वर्षीय बेटे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने अपनी मां को शर्मनाक कहा था। हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
रोक्को ने अपने परिवार का एक वीडियो डाला था, जिसमें मैडोना के साथ उनके गोद लिए बच्चे डेविड (11) और मर्सी (10) दिखाई दे रहे थे। वे वीडियो में एक खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें एक पुतले की तरह खड़े रहना था। इस वीडियो में मैडोना मुंह में खाना भरकर पुतला बनी हुई थीं। रिची ने इस वीडियो के शीषर्क में लिखा था, ‘‘बहुत खुश हूं कि मैं अब उनके साथ नहीं रहता हूं।’’ रोक्को रिची इस समय अपने पिता के साथ रहते हैं। उन्हें पिछले सप्ताह मादक पदार्थ रखने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़