Guinness World Record | Mission Impossible: The Final Reckoning में Tom Cruise ने किया ऐसा कारनामा, जलते हुए पैराशूट से 16 बार लगाई छलांग

Tom Cruise
X- Guinness World Records @GWR
रेनू तिवारी । Jun 6 2025 12:24PM

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने जलते हुए पैराशूट से 16 बार छलांग लगाने के साथ ही सर्वाधिक बार ऐसा कारनामा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने अपनी नवीनतम फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ के फिल्मांकन के दौरान ये उपलब्धि हासिल की।

टॉम क्रूज ने फिर से ऐसा किया है - और इस बार, वह सचमुच आग उगल रहे हैं। मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग, ब्लॉकबस्टर जासूसी गाथा के आठवें और अंतिम अध्याय में, क्रूज ने अब तक का अपना सबसे साहसिक स्टंट किया और इस प्रक्रिया में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया।

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने जलते हुए पैराशूट से 16 बार छलांग लगाने के साथ ही सर्वाधिक बार ऐसा कारनामा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने अपनी नवीनतम फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ के फिल्मांकन के दौरान ये उपलब्धि हासिल की।

इसे भी पढ़ें: Arbaaz Khan की पत्नी Shura ने पैप्स से फोटो न लेने की अपील की, फैन्स ने कहा 'प्रेग्नेंसी ग्लो'

जून में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में एक साहसिक दृश्य दिखाया गया है, जिसमें लाइसेंसधारी ‘स्काईडाइवर’ क्रूज विमानन ईंधन में भीगे पैराशूट से बंधे हुए एक हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते है और उसमें आग लगा देते हैं। उन्होंने यह हैरतअंगेज कारनामा (स्टंट) 16 बार किया, जिसमें हर छलांग के बाद उन्होंने जलते हुए पैराशूट को काट कर अलग कर दिया और सुरक्षित उतरने के लिए एक अतिरिक्त पैराशूट खोला। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक क्रेग ग्लेनडे ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘टॉम सिर्फ एक्श

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने बेस्ट फ्रेंड की शादी से शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, फंक्शन में ब्राइड्समेड की भूमिका निभाई

 

‘द फाइनल रेकनिंग’ फिल्म के दृश्य में क्रूज़ का पात्र, एथन हंट, दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग पर्वतों के ऊपर 1940 के दशक के बाइप्लेन में सवार एक ‘एआई यूनिट’ के नियंत्रण के लिए फिल्म में अपने विरोधी गैब्रियल (एसाई मोरालेस) से लड़ता है। अभिनेता क्रूज ने ‘रिस्की बिज़नेस’ (1983) में मुख्य भूमिका के रूप में शुरुआत की थी और तब से 30 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़