अब खुद को हीरो जैसा नहीं लगता: देव पटेल

[email protected] । Jan 24 2017 4:48PM

अभिनेता देव पटेल का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘लायन’ को करने के बाद अब खुद को हीरो तो नहीं ही कहेंगे और वह भी विशेष रूप से बॉलीवुड का हीरो।

लंदन। अभिनेता देव पटेल का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘लायन’ को करने के बाद अब खुद को हीरो तो नहीं ही कहेंगे और वह भी विशेष रूप से बॉलीवुड का हीरो। द इंडिपेंडेंट के साथ अपने एक हालिया साक्षात्कार में 26 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय अभिनेता ने कहा कि अब उन्हें खुद में हीरो जैसा कुछ नहीं लगता। देव ने कहा, ''मैंने अपनी डायरी में हीरो शब्द के बारे में कुछ लाइनें लिखीं क्योंकि आपको तो पता ही है कि बॉलीवुड स्टार्स को भारत में लोग हीरो ही बुलाते हैं। इसलिए वे मुझे भी हीरो ही बुलाएंगे लेकिन मैंने डायरी में लिखा कि मुझे अपने बारे में हीरो जैसा कुछ नहीं लगता।’’ 

देव ने बताया कि जब वह फिल्म में अपने किरदार सारू ब्रीयरले की भूमिका कर रहे थे तो कई अनाथालयों में गए। इस फिल्म में वह एक ऐसे भारतीय लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जो एक ट्रेन में खो जाता है और खाने की तलाश में भटक रहा होता है कि उसी समय एक आस्ट्रेलियाई परिवार उसे गोद ले लेता है। वह बताते हैं कि फिल्म में ज्यादातर भूमिका सन्नी पवार की है। उन्होंने इस बाल कलाकार के अभिनय की तारीफ भी की। इस फिल्म में निकोल किडमैन और रोनी मारा भी हैं तथा यह भारत में 24 फरवरी को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़