जेम्स कैमरून ने राजामौली से कहा- यदि आप हॉलीवुड फिल्म बनाना चाहते हैं, तो आइए बात करते हैं

James Cameron
Rajamouli Twitter

जाने माने हॉलीवुड फिल्मकार जेम्स कैमरून ‘आरआरआर’ के लिए वैश्विक स्तर पर वाहवाही बटोर रहे फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली के काम से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने निर्देशक को प्रस्ताव दिया है कि यदि वह हॉलीवुड में काम करने के इच्छुक हैं, तो वह उनकी मदद करने के इच्छुक हैं।

मुंबई। जाने माने हॉलीवुड फिल्मकार जेम्स कैमरून ‘आरआरआर’ के लिए वैश्विक स्तर पर वाहवाही बटोर रहे फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली के काम से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने निर्देशक को प्रस्ताव दिया है कि यदि वह हॉलीवुड में काम करने के इच्छुक हैं, तो वह उनकी मदद करने के इच्छुक हैं। राजामौली और ‘आरआरआर’ के संगीतकार एम एम कीरावानी ने हाल में ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ (सीसीए) में कैमरून से मुलाकात की थी। फिल्म ने सीसीए में विदेशी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें: Gandhi Godse Ek Yudh | फिल्म के खिलाफ राजकुमार संतोषी के संवाददाता सम्मेलन में विरोध-प्रदर्शन

इससे पहले गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में भी ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया था। ‘आरआरआर’ के ट्विटर हैंडर पर राजामौली और कैमरून की मुलाकात की एक छोटी क्लिप साझा की गई है। इस वीडियो में कैमरून कह रहे हैं, ‘‘यदि आप यहां फिल्म बनाना चाहें, तो आइए बात करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: FIFA के बाद पहली बार आमने सामने आए Messi-Ronaldo, जानिए किस खिलाड़ी की टीम ने हासिल की जीत

‘द टर्मिनेटर’, ‘एलियन्स’, ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक कैमरून वीडियो में आरआरआर के निर्देशन और कहानी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कीरावानी के काम भी सराहना की। राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ भारतीय क्रांतिकारियों की एक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी काम किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़