हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया लुई-ड्रेफस को स्तन कैंसर

Julia Louis Dreyfus has breast cancer
[email protected] । Sep 29 2017 4:45PM

हॉलीवुड की अभिनेत्री जूलिया लुई-ड्रेफस ने खुलासा किया है कि उन्हें स्तन कैंसर होने का पता चला है। उनका इलाज चल रहा है। ‘वीप’ की स्टार ने इंस्टाग्राम पर इस खबर की जानकारी दी हैं।

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड की अभिनेत्री जूलिया लुई-ड्रेफस ने खुलासा किया है कि उन्हें स्तन कैंसर होने का पता चला है। उनका इलाज चल रहा है। ‘वीप’ की स्टार ने इंस्टाग्राम पर इस खबर की जानकारी दी हैं। जूलिया लुई-ड्रेफस ने बताया है, ‘‘आठ में से एक महिला को स्तन कैंसर हो रहा है। आज उनमें से एक मैं हूं। अच्छी खबर यह है कि मुझे अपने परिवार और दोस्तों का सहयोग मिला और अपनी इंश्योरेंस कंपनी का सहयोग मिला।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘बुरी खबर यह है कि सभी महिलाएं इतनी भाग्यशाली नहीं हैं। ऐसे में सभी तरह के कैंसर से लड़ाई शुरू करनी चाहिए और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को एक वास्तविकता भी बनाएं।’’ उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा है, ‘‘बस, जब आप ने सोचा...।’’ ‘वीप’ का सातवां और अंतिम सत्र 2018 में प्रसारित होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़