‘बहुत छोटी उम्र से ही’ बच्चे चाहती थी निकोल किडमेन

[email protected] । Dec 13 2016 3:25PM

अभिनेत्री निकोल किडमेन का कहना है कि वह बहुत छोटी उम्र से ही बच्चे चाहती थी और उन्हें हमेशा पता था कि वह बच्चे गोद लेंगी। अभिनेत्री के अपने पूर्व साथी टॉम क्रूज के साथ दो बच्चे इसाबेल (23) और कार्नर (20) हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया है।

लंदन। अभिनेत्री निकोल किडमेन का कहना है कि वह बहुत छोटी उम्र से ही बच्चे चाहती थी और उन्हें हमेशा पता था कि वह बच्चे गोद लेंगी। अभिनेत्री के अपने पूर्व साथी टॉम क्रूज के साथ दो बच्चे इसाबेल (23) और कार्नर (20) हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया है। वहीं पति केथ अर्बन के साथ उनके जैविक बच्चे फैथ (5) और संडे रोज (8) हैं। 

निकोल ने कहा, ''मुझे हमेशा से पता था कि मैं बच्चे गोद लूंगी, मुझे बस बच्चे चाहिए थे। मैं बहुत छोटी उम्र से ही सोचती थी कि मुझे बच्चे चाहिए। मुझे पता था कि चाहे जैसे भी हो मेरे बच्चे होंगे..। मुझे वास्तव में नहीं पता कि मैं कभी किसी बच्चे को जन्म दूंगी..तो मेरे लिए इसकी संभावना सबसे कम थी और इसलिए मुझे पहली बार मां बनने का सुख बच्चा गोद लेकर ही मिला।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़