महारानी एलिजाबेथ ने प्रिंस हैरी और मेगन को बदलाव के लिए वक्त देने पर हुईं राजी

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को बदलाव के लिए वक्त देने की सोमवार को हामी भर दी।महारानी ने इस मुद्दे पर अपने पोते से आमने-सामने मुलाकात कर भविष्य में उनके और उनकी पत्नी की भूमिका के बारे में चर्चा की।
लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को बदलाव के लिए वक्त देने की सोमवार को हामी भर दी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी अपना वक्त ब्रिटेन और कनाडा में गुजारेंगे।
इसे भी पढ़ें: Oscar अवॉर्ड में जोकर का दबदबा कायम, मिले 11 नोमिनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस मुद्दे पर चर्चा के बाद बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान से यह बात सामने आयी है कि राज परिवार के दोनों सदस्यों की भविष्य में क्या भूमिका होगी इस पर बाद में फैसला होगा। महारानी ने इस मुद्दे पर अपने पोते से आमने-सामने मुलाकात कर भविष्य में उनके और उनकी पत्नी की भूमिका के बारे में चर्चा की। गौरतलब है कि हैरी और मेगन ने हाल ही में घोषणा की है कि वे दोनों ब्रिटिश शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के कर्तव्यों से पीछे हटना चाहते हैं।
इसे भी देखें- देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर Sunny Leone ने दिया बड़ा बयान
अन्य न्यूज़












