शॉन मेंडेस के नए एल्बम के कायल हुए जस्टिन बीबर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 06, 2016 4:04PM
पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने कनाडा के अपने साथी गायक शॉन मेंडेस के नए एल्बम ‘इल्युमिनेट’ की सराहना की। ‘एसशोबिज’ की खबर के अनुसार बीबर ने ट्विटर पर पांच अक्तूबर की सुबह 18 वर्षीय मेंडंस की नई एल्बम का प्रचार किया।
लॉस एंजिलिस। पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने कनाडा के अपने साथी गायक शॉन मेंडेस के नए एल्बम ‘इल्युमिनेट’ की सराहना की। ‘एसशोबिज’ की खबर के अनुसार बीबर ने ट्विटर पर पांच अक्तूबर की सुबह 18 वर्षीय मेंडंस की नई एल्बम का प्रचार किया। बीबर ने ट्वीट किया, ‘‘ आप सभी शॉन मेंडेस का नया एल्बम ‘इल्युमिनेट’ खरीदें।’’
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''शॉन मेंडेस की आवाज मेरे चेहरे पर मुस्कान लाती है। मेरे भाई तुम पर गर्व है। बेमिसाल एल्बम।’’ ‘लेट मी लव यू’ के गायक ने शॉन के एल्बम का लिंक भी साझा किया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़