अपनी आवाज बचाने के लिए एडले ने छोड़ा पिज्जा खाना
[email protected] । Aug 13 2016 5:07PM
28 वर्षीय ब्रितानी गायिका को अपनी सुरीली आवाज बचाने के लिए पनीर और टमाटर से बने खाना नहीं खाने की सलाह दी गयी है क्योंकि इससे उनकी गायन क्षमता प्रभावित हो सकती है।
लंदन। ऑस्कर विजेता गायिका एडले ने अपनी आवाज का सुरीलापन बचाने के लिए पिज्जा खाना छोड़ दिया है। ‘फीमेलफर्स्ट’ की खबर के मुताबिक 28 वर्षीय ब्रितानी गायिका को अपनी सुरीली आवाज बचाने के लिए पनीर और टमाटर से बने खाना नहीं खाने की सलाह दी गयी है क्योंकि इससे उनकी गायन क्षमता प्रभावित हो सकती है।
एडले ने बताया, ‘‘अब मैं पिज्जा नहीं खा सकती। यह कितना बुरा है? क्योंकि इसे टमाटर के साथ बनाया जाता है जो आपके गला के लिए बुरा होता है और इससे आपमें अम्ल बनता है। यह कितना बुरा है कि मैं पिज्जा नहीं खा सकती।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़