दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड में क्यों नहीं मिल रहा है कोई काम, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के बाद दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड की फिल्म xXx: The Return of Xander Cage में नजर आयी थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल के साथ फिल्म रोमांस करते हुए नजर आयी थी। सुपरस्टार के साथ काम करने के बाद ऐसे कयास लगाए गये कि दीपिका पादुकोण शायद प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड की रेस में टक्कर देंगी। ऐसा लेकिन हुआ नहीं, दीपिका पादुकोण xXx: The Return of Xander Cage के बाद किसी भी फिल्म में नजर नहीं आयी।
इसे भी पढ़ें: गजराज और मेरी केमिस्ट्री पर्दे पर उभर कर दिखेगी: नीना गुप्ता
हाल ही में दीपिका पादुकोण से उनके हॉलीवुड करियर को लेकर जब सवाल किया गया तो दीपिका ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। दीपिका पादुकोण से सवाल किया गया कि वह अब आगे क्या हॉलीवुड में काम करेंगी। अभी तक उन्होंने xXx: The Return of Xander Cage के बाद किसी दूसरे हॉलीवुड प्रोजेक्ट की घोषणा क्यों नहीं की। इस सवाल पर दीपिका पादुकोण ने जवाब में कहा कि वह कोई भी फिल्म हॉलीवुड या बॉलीवुड देखकर साइन नहीं करती। दीपिका ने कहा कि मैं फिल्मों के माध्यम से अपनी भावनाएं एक्सप्रैस करती हूं। ये मौका मुझे मेरे देश में मिलता है या फिर देश से बाहर मिलता हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपना किरदार निभाती हूं। दीपिका ने आगे कहा कि मैं उस हर फिल्म में काम कर सकती है जिसमें मुझे भावनाएं एक्सप्रैस करने का मौका मिलेगा। मैं दुनिया के किसी भी सिनेमा के साथ काम कर सकती हूं।
इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह के सपनों को साकार करेगी दीपिका पादुकोण, Instagram पर लिखा इमोश्नल मैसेज
आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' में नजर आयी थी। इस फिल्म में उन्होंने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया था।
अन्य न्यूज़