क्यों फीमेल डायरेक्टरों के नाम की ड्रेस पहनकर ऑस्कर में पहुंची Natalie Portman, जानें पूरा मामला

why-natalie-portman-reached-the-oscars-wearing-a-dress-named-female-directors
[email protected] । Feb 10 2020 5:41PM

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में रेड कारपेट पर ‘डियोर’ की काले रंग की कैप ड्रेस पहनकर उतरी हॉलीवुड अदाकरा नैटली पोर्टमैन ने सभी का ध्यान यहां अपनी ओर आकर्षित किया। इस पोशाक पर उन महिला निर्देशकों के नाम लिखे थे, जिन्हें बेहतरीन काम के बाजवूद ऑस्कर नहीं मिल सका।

लॉस एंजिलिस। ऑस्कर पुरस्कार समारोह में रेड कारपेट पर ‘डियोर’ की काले रंग की कैप ड्रेस पहनकर उतरी हॉलीवुड अदाकरा नैटली पोर्टमैन ने सभी का ध्यान यहां अपनी ओर आकर्षित किया। इस पोशाक पर उन महिला निर्देशकों के नाम लिखे थे, जिन्हें बेहतरीन काम के बाजवूद ऑस्कर नहीं मिल सका। ‘पेज सिक्स’ के अनुसार फिल्म ‘लिटिल वुमैन’ की निर्देशक ग्रेटा जरविक, ‘द फेयरवेल्स’ की लुलु वांग और ‘क्वीन एंड स्लिम’ की मेलिना मैटसुकास समेत आठ महिला निर्देशकों के नाम पोर्टमैन के गाउन पर लिखे थे।

इसे भी पढ़ें: Oscars 2020: कोबे ब्रायंट के बाद ऑस्कर जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें Matthew Cherry

उन्होंने डोल्बी थिएटर के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उन महिलाओं को अपने तरीके से पहचान दिलाना चाहती थी जिनके बेहतरीन काम को इस साल पहचान नहीं मिल सकी।’’ उनकी ड्रेस पर लोरेने स्काफारिया (हस्लर्स), मेटी डियोप (एटलांटिक्स), मेरियेने हेलर (अ ब्युटीफुल डे इन द नेबरहुड), जोआना होग (द सोवेनियर), अल्मा हारेल (हनी ब्वाय) और सेलिने स्कियामा (पोट्रेट आफ अ लेडी आन फायर) के भी नाम थे।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन पाने वाली सिंथिया एरिवो और कामेडियन लेसली जोंस समेत कई प्रमुख कलाकारों ने ‘मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस अकादमी’ पर नामांकन में अश्वेतों और महिलाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। पोर्टमैन ने दो साल पहले भी ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार देने से पहले तंज कसते हुए कहा था ,‘‘ और यह हैं सभी पुरुष दावेदारों के नाम।’’

इसे भी पढ़ें: Oscars 2020: दक्षिण कोरियाई फिल्म Parasite ने बेस्ट फिल्म सहित चार अवॉर्ड जीते

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़