16 अप्रैल 1853 के दिन ही चली थी छुक-छुक ट्रेन

Today’s Indian railway History
[email protected] । Apr 16 2018 2:57PM

आज भले ही सुपरफास्ट, बुलेट ट्रेन का जमाना हो, लेकिन भारतीय रेलवे के इतिहास में आज की तारीख 16 अप्रैल की खास अहमियत है और हमेशा रहेगी। यही वह दिन है, जब देश में पहली रेल चली थी।

आज भले ही सुपरफास्ट, बुलेट ट्रेन का जमाना हो, लेकिन भारतीय रेलवे के इतिहास में आज की तारीख 16 अप्रैल की खास अहमियत है और हमेशा रहेगी। यही वह दिन है, जब देश में पहली रेल चली थी। आज साल का 106वां दिन 16 अप्रैल एक और कारण से भी सदा याद किया जाएगा। दूसरे विश्व युद्ध की त्रासदी के बीच दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म आज ही के दिन 16 अप्रैल को हुआ था।

देश दुनिया के इतिहास में इस दिन की कुछ खास घटनाएं इस प्रकार हैं--

1853: भारत में पहली रेल बॉम्बे (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली।

1889: अपने बेहतरीन अभिनय से दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म।

1919: अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग़ हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा और उपवास की घोषणा की।

1922: इटली में रूस और जर्मनी के बीच एक संधि पर हस्ताक्षर किए गए।

1945: एक सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मन रिफ्यूजी शिप डूब गया, जिसकी वजह से 7000 लोग मारे गए।

1964: ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 12 लोगों को 307 साल की सज़ा सुनाई गई।

2002: दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 120 लोग मारे गए।

2004: भारत ने रावलपिंडी टेस्ट जीतकर सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 में मात दी। ।

आज के दिन को वर्ल्ड वॉयस डे के तौर पर भी मनाया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़