चीन में सोने की खदानों में दुर्घटना में 10 लोगों की मौत

[email protected] । Mar 25 2017 1:17PM

मध्य चीन के हेनान प्रांत में आसपास स्थित सोने की खदानों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीजिंग। मध्य चीन के हेनान प्रांत में आसपास स्थित सोने की खदानों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि लिंगबाओ शहर में स्थित चाइना नेशनल गोल्ड ग्रुप की क्विन्लिंग सोने की खदान में धुआं भर गया जिसमें 12 श्रमिक और छह प्रबंधन कर्मी फंस गए।

सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि बचावकर्मियों ने शुक्रवार रात खदान से सात शवों को बाहर निकाला। खदान में मिले 10 जीवित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई और नौ का इलाज चल रहा है। खदान में फंसा एक व्यक्ति अभी भी लापता है लेकिन खदान में बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड होने और कम दृश्यता की वजह से बचाव एवं खोज अभियान को रोकना पड़ा। इसी तरह का एक और हादसा पास में स्थित सोने की खदान में शुक्रवार दोपहर में हुआ जिसमें छह खनिक फंस गए। खबर के मुताबिक शाम तक चार को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन दो लोग मृत मिले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़