जॉर्जिया के होटल में आग लगी, 12 लोगों की मौत: अधिकारी

11 dead in hotel fire in Georgia''s Black Sea resort

जॉर्जिया के बाटुमी शहर के एक होटल में आग लगने से कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं। क्षेत्र के स्वास्थ मंत्री जाल माइकलाडजे ने संवाददाताओं को बताया कि 12 लोगों की कार्बन मोनो ऑक्साइड से दम घुटने के कारण मौत हो गई।

बाटुमी (जॉर्जिया)। जॉर्जिया के बाटुमी शहर के एक होटल में आग लगने से कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं। क्षेत्र के स्वास्थ मंत्री जाल माइकलाडजे ने संवाददाताओं को बताया कि 12 लोगों की कार्बन मोनो ऑक्साइड से दम घुटने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 10 लोगों को धुएं से आई परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्जी कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।

प्रवक्ता काखा चिकराडेज ने बताया कि तीन तुर्क और एक इजराइली नागरिक का बाटुमी यूनिवर्सिटी कॉलेज में उपचार चल रहा है। आग पर काबू पाने के लिए 16 दमकल गाड़ियों और 100 अग्निशमन कर्मियों भेजा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़