चीन में इमारत ढहने से 12 व्यक्तियों की मौत

[email protected] । Apr 13 2016 5:57PM

दक्षिणपूर्व चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक निर्माणाधीन स्थल पर एक अस्थायी ढांचा ढह जाने से 12 व्यक्तियों की मौत हो गई। ये अस्थायी ढांचा एक क्रेन की टक्कर से ढह गया।

बीजिंग। दक्षिणपूर्व चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक निर्माणाधीन स्थल पर एक अस्थायी ढांचा ढह जाने से 12 व्यक्तियों की मौत हो गई। ये अस्थायी ढांचा एक क्रेन की टक्कर से ढह गया। दो व्यक्तियों के लापता होने की भी सूचना है। मलबा करीब 200 वर्ग मीटर इलाके में फैला हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना आज सुबह दोंगगुयान स्थित मेयोंग कस्बे में हुई। ऐसा लगता है कि श्रमिक अस्थायी ढांचे में सोते थे।

शहर के सू़चना कार्यालय ने कहा कि अभी तक 14 व्यक्तियों को बचाया गया है और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कार्यालय की ओर से इससे पहले जारी एक बयान में कहा गया था कि दुर्घटना में 69 लोग अपनी जान बचाने में सफल रहे। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि शुरूआती जांच में यह बात सामने आयी कि क्रेन तेज अंधड़ में फंसने के बाद इस अधबने ढांचे से टकरा गई। मलबे में दबे लोगों को तलाश करने के लिए 200 से अधिक दमकलकर्मियों को लगाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़