चीन में राजमार्ग दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

13-people-killed-dozens-injured-in-highway-accidents-in-china
[email protected] । Feb 10 2019 4:08PM

शनिवार रात में गुइझोउ प्रांत में कम से कम 100 वाहनों के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गये। घायलों में 10 की हालत गंभीर है

बीजिंग। मध्य चीन में बर्फ से ढके राजमार्गों पर इस सप्ताहांत हुई दुर्घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गये। अनहुई प्रांत में एंकिंग शहर के निकट 23 कारों के आपस में टकरा जाने के कारण रविवार को सुबह पांच बजे के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। तीन घंटे के बाद हेफेई की प्रांतीय राजधानी के निकट एक मिनी बस एक यात्री वाहन से टकरा गई। 

शनिवार रात में गुइझोउ प्रांत में कम से कम 100 वाहनों के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गये। घायलों में 10 की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गुइझोउ और अनहुई दोनों जगहों पर बर्फबारी और बारिश हुई है जिसके कारण राजमार्ग पर खतरनाक फिसलन हो गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़