मनीला की गरीब बस्ती में आग लगने से 15,000 लोग बेघर

[email protected] । Feb 8 2017 4:56PM

मनीला बंदरगाह के करीब गरीबों की एक बस्ती में आग लगने से करीब 15,000 लोगों के घर उजड़ गये। अधिकारियों ने बताया कि रात भर की तबाही के बाद आग पर सुबह काबू पाया जा सका।

मनीला। मनीला बंदरगाह के करीब गरीबों की एक बस्ती में आग लगने से वहां रहने वाले करीब 15,000 लोगों के घर उजड़ गये। अधिकारियों ने बताया कि रात भर की तबाही के बाद आग पर सुबह काबू पाया जा सका। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परोला कम्पाउंड में फैली आग से करीब 1,000 घर बर्बाद हो गये। यहां छोटे मकानों की संकरी गलियों वाली बस्ती में अनेक परिवार रहते थे।

अग्निशमन अधिकारी एडिलबेटरे क्रूज ने बताया कि मंगलवार रात आग लगने की घटना में सात लोग मामूली रूप से घायल हुये हैं। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। समाज कल्याण अधिकारी रेगिना ताने माटा ने कहा कि आग से हताहत लोगों के लिए तीन केन्द्र खोले गये हैं। आग के कारण अपना घर खोने वाले करीब 3,000 परिवारों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद बहुत से लोग पास की सड़क पर अपने कपड़ों, यहां तक कि वाशिंग मशीनों और बिजली के पंखे जैसी वस्तुएं लेकर एकत्रित हो गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़