यूक्रेन-रूस के युद्ध का 19वां दिन, चौथे दौर की बातचीत आज, अमेरिकी NSA चीनी नेता से करेंगे मुलाकात

Ukraine Russia
अभिनय आकाश । Mar 14 2022 1:28PM

यूक्रेन की तरफ से इसमें गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको शामिल होंगे। अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन और जिनपिंग के करीबी यांग जेचि के बीच मुलाकात होगी।

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का 19वीं दिन और आज दो मुलाकतें ऐसी हैं जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की वार्ता होने वाली है। रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच थोड़ी देर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चौथे दौर की मीटिंग होगी। यूक्रेन की तरफ से इसमें गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको शामिल होंगे। अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन और जिनपिंग के करीबी यांग जेचि के बीच मुलाकात होगी। ये मीटिंग रोम में होगी और ये पहला मौका होगा जब रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच अमेरिका और चीन के बीच मीटिंग हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: रूस को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, चीन के उच्च सलाहकारों के बीच बैठक होगी

चौथे दौर की बातचीत 

रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले और भी तेज कर दिए गए हैं। यूक्रेन के 24 शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं यूक्रेन औऱ रूस की ओर से चौथे दौर की बातचीत आज होनी है। इससे पहले दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल तीन बार वार्ता कर चुके हैं। लेकिन युद्ध रोकने को लेकर दोनों देशों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है। 

अमेरिका चीन की मीटिंग क्यों अहम

एक ओर रूस ने चीन से मदद मांगी है तो अमेरिका ने चीन को धमका दिया है कि अगर उसने प्रतिबंधों का असर खत्म करने में रूस की किसी भी तरह से मदद की तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस धमकी के साथ ही आज सुलिवन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व विदेशी मामलों के निदेशक यांग जेईची से मुलाकात करेंगे। मुलाकात में रूस और यूक्रेन युद्ध के क्षेत्रीय व वैश्विक सुरक्षा पर असर को लेकर चर्चा होगी। व्हाइट हाउस की जानकारी के अनुसार विदेश विभाग व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़