जापान: ओसाका की एक इमारत में लगी भीषण आग, दम घुटने से 27 लोगों की मौत

27 people feared dead in building fire in Japans Osaka

ओसाका में एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत की आशंका।आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।जापान के प्रसारक ‘निप्पौन होसो क्योकाइ’ (एनएचके) ने बताया कि बाजार में आठ मंजिला इमारत की चौथी या पांचवी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गई।

तोक्यो।जापान के ओसाका शहर में एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जापान के प्रसारक ‘निप्पौन होसो क्योकाइ’ (एनएचके) ने बताया कि बाजार में आठ मंजिला इमारत की चौथी या पांचवी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: चीनी प्रतिक्रिया को समझने के लिए अमेरिका ने किया सॉफ्टवेयर टूल का निर्माण

घटना में 28 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जिनमें से 27 लोगों के हृदय या फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़