बगदाद में ग्रीन जोन स्थित अमेरिकी दूतावास के पास फिर दागे गए 3 रॉकेट

इराक की राजधानी में उच्च सुरक्षा क्षेत्र ग्रीन जोन स्थित अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट आकर गिरे हैं। रॉकेट गिरते ही क्षेत्र में जोर-जोर से सायरन बजने लगे।अमेरिका ने हाल के महीनों में ‘ग्रीन जोन’ में हुए ऐसे ही हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन इन हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली।
बगदाद। इराक की राजधानी में उच्च सुरक्षा क्षेत्र ‘ग्रीन जोन’ स्थित अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट आकर गिरे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन में दो लोगों की मौत
रॉकेट गिरते ही क्षेत्र में जोर-जोर से सायरन बजने लगे। अमेरिका ने हाल के महीनों में ‘ग्रीन जोन’ में हुए ऐसे ही हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन इन हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली।
इसे भी देखें- Soleimani को क्यों मारा Trump ने, क्या एक और Gulf War झेल पायेगी दुनिया
अन्य न्यूज़












