नेपाल में मानसून संबंधी आपदाओं में 31 लोगों की मौत, 151 अन्य घायल

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 2 2025 10:11AM
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) के प्रवक्ता सुरेश सुनार ने बताया कि 28 मई से 30 जून के बीच देश में मानसून से जुड़ी 682 घटनाएं हुईं, जिनमें बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरना और आंधी शामिल हैं।
नेपाल में 28 मई को मानसून के आगमन के बाद से एक महीने में कम से कम 31 लोगों की जान गई है, जबकि 151 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) के प्रवक्ता सुरेश सुनार ने बताया कि 28 मई से 30 जून के बीच देश में मानसून से जुड़ी 682 घटनाएं हुईं, जिनमें बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरना और आंधी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन प्राकृतिक आपदाओं में कम से कम 31 लोगों की जान चली गई, 151 अन्य घायल हुए तथा एक व्यक्ति लापता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












