8 आतंकियों को इमरान खान के घर से किया गया गिरफ्तार, लाहौर CCPO ने किया बड़ा दावा

Imran Khan house
Creative Common
अभिनय आकाश । May 19 2023 1:50PM

अधिकारियों ने शुक्रवार को छह और आतंकवादियों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के ज़मान पार्क निवास से भागने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया है। कुल गिरफ्तारियों की संख्या 14 तक चली गई। लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) बिलाल सद्दीक काम्याना ने दावा किया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक विवादों में वो घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 30 से 40 आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रखा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को छह और आतंकवादियों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के ज़मान पार्क निवास से भागने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया है। कुल गिरफ्तारियों की संख्या 14 तक चली गई। लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) बिलाल सद्दीक काम्याना ने दावा किया। 

इसे भी पढ़ें: 4 SSG और 22 आतंकियों का दस्ता... G20 के लिए पाकिस्तान ने बनाया बेहद ही खतरनाक प्लान, अमित शाह ने कश्मीर में उतार दिए मार्कोस कमांडो

सीसीपीओ काम्याना के अनुसार कथित आतंकवादियों में से चार अस्करी टॉवर पर हमले में शामिल थे, जबकि उनमें से दो कोर कमांडर हाउस लाहौर में तोड़फोड़ करने वालों में से थे। गिरफ्तारी पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर द्वारा साझा किए जाने के एक दिन बाद हुई है कि आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जब वे लाहौर के जमान पार्क क्षेत्र से भाग रहे थे। उन्होंने कहा था कि हिरासत में लिए गए आतंकवादियों की पहले ही पहचान हो चुकी है और वे नौ मई को लाहौर कोर कमांडर हाउस पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के हालात दर्शा रहे हैं कि यह देश चार हिस्सों में बँटने जा रहा है

सीसीपीओ काम्याना की गिरफ्तारी की पुष्टि लाहौर आयुक्त मुहम्मद अली रंधावा की अध्यक्षता वाली एक वार्ता टीम के जुमे की नमाज़ के बाद आज जमान पार्क पहुंचने की उम्मीद से कुछ घंटे पहले हुई है। टीम पीटीआई से बातचीत के लिए पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी के निर्देश पर जमां पार्क का दौरा कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़