धर्मांतरित पाकिस्तानी सिख लड़की को सुरक्षा कारणों से अदालत में पेश नहीं किया जा सका

a-converted-pakistani-sikh-girl-could-not-be-produced-in-court-for-security-reasons
[email protected] । Sep 3 2019 12:01PM

जगजीत एक सिख धर्मगुरु की बेटी है। उसे शुक्रवार को एक अदालत के आदेश पर दारुल अमन (आश्रय गृह) भेजा गया था। उसने अदालत को बताया था कि उसने अपनी मर्जी से अपने इलाके के मोहम्मद हसन से शादी की थी।

लाहौर। धर्मांतरण और अपनी शादी को लेकर हाल के दिनों में चर्चा में रही एक सिख किशोरी को सुरक्षा कारणों से सोमवार को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया जा सका। अदालत के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जगजीत कौर (19) को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने से पहले उसका इस्लाम धर्म में धर्मांतरण कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिख किशोरी के धर्मांतरण से तनाव, किशोरी का घर लौटने से इंकार

जगजीत एक सिख धर्मगुरु की बेटी है। उसे शुक्रवार को एक अदालत के आदेश पर दारुल अमन (आश्रय गृह) भेजा गया था। उसने अदालत को बताया था कि उसने अपनी मर्जी से अपने इलाके के मोहम्मद हसन से शादी की थी। अदालत के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ननकाना नगर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को बताया कि कुछ गंभीर सुरक्षा मुद्दे हैं, इसलिए उसे अदालत में पेश नहीं किया जा सका।’’

इसे भी पढ़ें: भावुक कवियत्री थीं अमृता प्रीतम, जानिए शख्सियत से जुड़े बड़े पहलू

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही स्थगित कर दी और पुलिस को 10 सितंबर को आशूरा की छुट्टी के बाद उसे पेश करने का निर्देश दिया।

पंजाब पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि ऐसी खुफिया सूचना है कि लड़की को उसके रिश्तेदारों द्वारा अदालत में पेश होने के दौरान नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस मामले को लेकर सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा। उन्होंने खान पर सिख लड़की की मदद करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़