Afghanistan Blast: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार धमाका, 6 की मौत, कई घायल

Afghanistan Blas
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 27 2023 5:29PM

एफपी ने बताया कि तीन महीने से भी कम समय में मंत्रालय के पास यह दूसरा आत्मघाती हमला है।

काबुल में सोमवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास हुए एक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एएफपी ने बताया कि तीन महीने से भी कम समय में मंत्रालय के पास यह दूसरा आत्मघाती हमला है। धमाका विदेश मंत्रालय के पास एक बिजनेस सेंटर के सामने हुआ। इतालवी गैर-सरकारी संगठन इमरजेंसी, जो काबुल में एक अस्पताल संचालित करता है, ने पुष्टि की कि इसमें दो मृत और एक बच्चे सहित 12 घायल हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Afghan Taliban के शिष्टमंडल ने गुपचुप तरीके से कर लिया Pakistan का दौरा

अफगानिस्तान सरकार ने कहा कि हमलावर की पहचान अफगान बलों द्वारा की गई थी, लेकिन उसके द्वारा लिए गए विस्फोटकों में विस्फोट हो गया और छह नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। टोल न्यूज ने बताया कि आज मलिक असगर स्क्वायर में एक सुरक्षा चौकी के पास हुए आत्मघाती हमले में तीन अफगान सशस्त्र बल के जवान घायल हो गए। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़